Home > स्थानीय समाचार > जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

आयुष्मान पखवारा 20 मई तक चलेगा
लखनऊ। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करने के साथ ही जनपद में चल रहे कोविड टीकाकरण और आयुष्मान पखवारा की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लाभार्थी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा स्कूलों में 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण हेतु पाँच दिनों का टीकाकरण प्लान बनाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए ताकि अधिक से अधिक बच्चों का कोविड टीकाकरण हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा- पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं का प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना(पीएमएमवीवाई) के तहत पंजीकरण किया जाए | इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी पीएमएमवीवाई का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए। निजी अस्पतालों के साथ बैठक कर उन्हें इस योजना से अवगत कराया जाए ताकि पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं का इस योजना में पंजीकरण कर उन्हें इस योजना का लाभ दिलाया जा सके। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान(पीएमएसएमए) के तहत उच्च जोखिम वाली गर्भवती की पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित किया जाए। जननी सुरक्षा योजना के तहत आशा कार्यकर्ता सहित लाभार्थियों का भुगतान समय से किया जाए। आरसीएच पोर्टल पर समय से डाटा फ़ीड किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षकों एवं उनके अधीनस्थों द्वारा प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आयोजित होने वाले ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) के कम से कम दो सत्रों का पर्यवेक्षण किया जाये। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान या अन्य कारणों से दो वर्ष से कम आयु के बच्चे व गर्भवती जो नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उन सभी का टीकाकरण करना है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया – मई माह में उत्तर प्रदेश हेल्थ डैश बोर्ड में लखनऊ पूरे राज्य में 13वें स्थान पर रहा। बच्चों के पूर्ण नियमित टीकाकरण में लखनऊ ने 100 अंक हासिल किये वहीं गर्भवती के प्रसव पूर्व जांच के दौरान एचआईवी जांच करने में लखनऊ अव्वल रहा। साथ ही माल, मोहनलालगंज और बक्शी का तालाब विकास खंड ने स्वास्थ्य सेवाएं देने में बेहतरीन काम किया। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पखवारे को बढ़ाकर 20 मई तक चलाया जायेगा।
बैठक में सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़, स्वयंसेवी संस्था पाथ, सीफार और पीसीआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *