Home > स्थानीय समाचार > इटौंजा थाना पीड़िता की नहीं दर्ज हुई एफ आई आर दर-दर भटकने को मजबूर

इटौंजा थाना पीड़िता की नहीं दर्ज हुई एफ आई आर दर-दर भटकने को मजबूर

संवाददाता राज इटौंजा

इटौंजा, लखनऊ। पीड़िता केतकी देवी ने इटौंजा थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने दिनांक 28-8-2020 को इटौंजा थाने में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन अभी तक उनका मुकदमा नहीं लिखा गया उन्होंने बताया कि दिनांक 4- 8-2020 को उनके पुत्र प्रवेश कुमार अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में बचन सिंह के घर के पास सुबेक यादव विवेक यादव अंजनी यादव ने रोका और उसके बाद जातिसूचक गालियां दी विरोध करने पर मारा पीटा ग्राम प्रधान अभिषेक शर्मा को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों का बीच बराव करा दिया था लेकिन पुरानी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान के ऊपर प्रेमा देवी पत्नी रामप्रसाद ने यादव पक्ष के बहकावे में आकर 20 दिन बाद फर्जी मुकदमा एससी एसटी एक्ट का लिखवाया की मुकदमा क्रश हो सके और सुलह समझौता किया जाए प्रधान से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि हमको फर्जी फंसाया गया हम तो मात्र बीच बराव कराने गए थे। लेकिन उन्होंने तो हमको फर्जी फंसा दिया प्रवेश कुमार ने इटौंजा थाने में तहरीर देकर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था। इसके बाद अब यादव पक्ष के कुलदीप यादव अनुराग यादव लवकुश यादव आकाश यादव व कुछ अन्य लोग घर पर आकर जातिसूचक गाली गलौज करते चले गए, और मेरे पुत्र को रास्ते में रोककर मारने की धमकी देते हैं। और जबरन सुला समझौता करने का दबाव बना रहे हैं इसको लेकर इटौंजा थाने में तहरीर दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और आजकल कहां कर थाने से भगा दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *