Home > स्थानीय समाचार > ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग, ट्रैकिंग व ट्रीटमेंट बढ़ाने पर जोर काकोरी सीएचसी पर सात चेतक आरआरटी तैनात

ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग, ट्रैकिंग व ट्रीटमेंट बढ़ाने पर जोर काकोरी सीएचसी पर सात चेतक आरआरटी तैनात

लखनऊ। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने एवं टेस्टिंग, ट्रैकिंग, व ट्रीटमेंट को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश और मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर के सुपरविजन में काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर चिकित्साधीक्षक डा. पिनाक त्रिपाठी द्वारा सात चेतक को तैनात किया गया है। इन दोपहिया चेतक पर एक लैब टेक्नीशियन (एलटी) और एक पैरा मेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी द्वारा होम आइसोलेसन में रह रहे मरीजों को त्वरित राहत, जांच, मेडिसिन किट आदि पहुंचाए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये गए थे | इसके लिए चेतक रैपिड रेस्पांस टीम (आर आर टी) के गठन की बात कही गयी थी। मुख्य चिकित्साधीक्षक काकोरी द्वारा इन टीमों का गठन किया गया है | शनिवार को डा. पिनाक त्रिपाठी ने इन टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | इस अवसर पर कोविड के नोडल अधिकारी एवं न्यायिक तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी एवं खंड विकास अधिकारी विनायक सिंह उपस्थित थे|
डा.पिनाक ने बताया- प्रत्येक चेतक आरआरटी छह से सात गाँव के बीच उपस्थित रहेगी | आशा और एएनएम् द्वारा संभावित मरीज की पहचान करने पर आरआरटी को मोबाइल से सूचना दी जाएगी | तत्काल चेतक आरआरटी सूचित जगह पर पहुंचकर मरीज का टेस्ट हेतु नमूना लेगी और दवा की किट उपलब्ध कराएगी | सभी आशा और एएनएम् को चेतक आरआरटी के मोबाइल नम्बर उपलब्ध करा दिए गए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *