Home > स्थानीय समाचार > गोमती नदी में डूबी किशोरी का शव बरामद,

गोमती नदी में डूबी किशोरी का शव बरामद,

पिता बोले, दो युवक उसे कार से ले गए थे, झगड़ा होने पर नदीं में फेंका
लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र के कठवारा गांव में मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास गोमती नदी में संदिग्धा हालात में एक युवती डूब गई थी। घटना के बाद गोताखोर देर रात तक उसे नदी में तलाशते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद रविवार सुबह सर्च अभियान के दौरान युवती का शव बरामद हो गया। बीकेटी पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया है। बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में मां चंद्रिका देवी मंदिर से पहले गोमती नदी पर मंझी घाट का पुल है। देर शाम लगभग साढ़े सात बजे के करीब एक युवती गोमती नदी में मंझी पुल के पास डूबने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना बीकेटी थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। लेकिन देर रात होने के चलते शव बरामद नहीं हो सका। रविवार सुबह युवती का शव खाटूश्यामजी मंदिर के पास नदी में मिला। युवती की पहचान बख्शी का तालाब क्षेत्र के कठवारा गांव निवासी शैलेंद्र सिंह उर्फ बुल्ले की बेटी श्रेया उर्फ कनिष्ठा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वह लखनऊ से घर कठवारा गांव लौट रहे थे। गांव से सूचना मिली थी कि उनकी बेटी श्रेया उर्फ कनिष्ठा (17) वर्ष को करन और अनिल उर्फ शिवांश निवासी गोपरामऊ थाना माल ने शाम को नदी में फेंक दिया है। दोनों उसे अपनी कार से मंझी घाट पुल लेकर गए। किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसे नदी में फेंक दिया। पुलिस शैलेंद्र को मौके पर लेकर गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। वहीं बेटी की गोमती नदी में डूबने की जानकारी पाकर शैलेंद्र सिंह कार से घर जा रहे थे। तभी बीकेटी में सीतापुर रोड से तहसील रोड की ओर मुड़ी निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड के पास शैलेंद्र सिंह बुल्ले की कार को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। एयरबैग खुल जाने से वह बाल बाल बच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *