Home > अवध क्षेत्र > गाँजर इंटर कॉलेज तंबौर मैं नये सत्र 2024-2025 का शुभारम्भ

गाँजर इंटर कॉलेज तंबौर मैं नये सत्र 2024-2025 का शुभारम्भ

श्री प्रकाश गुप्ता
सीतापुर। सीतापुर तंबौर स्थानीय क्षेत्र का सबसे पुराना शिक्षा का माध्यम गाँजर इंटर कॉलेज तम्बौर में नवीन सत्र 2024-2025 का शुभारम्भ हुआ,जिसमे छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया । ज्ञात है कि उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालय में नवीन सत्र का शुभारंभ 1 अप्रैल से होता है! 1 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश के कारण 2 अप्रैल से नवीन सत्र का शुभारम्भ हुआ। इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नौशाद अहमद ने बताया है कि मूल्यांकन के बाद ही विद्यालय की पोताई व साफ सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था। मार्च के अंतिम सप्ताह में हुई बैठक में भी विद्यालय के प्रबंधक श्री विजय कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए नवीन सत्र में पाठ्यक्रम को परिषद द्वारा निर्धारित समय के अनुसार ही समाप्त करने के निर्देश दिए। प्रबंधक/प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार ही 02/04/2024 से कक्षाऐंं प्रारम्भ कर दी गई । समस्त अध्यपक/अध्यापिकाओं के द्वारा कक्षाओं को उत्साह पूर्वक संचालित प्रारंभ कर दिया गया l आज दिनांक 08/04/2024 को प्रबंधक जी की उपस्थिति में परीक्षाफल का वितरण किया गया । और विभिन्न कक्षाओं मे प्रथम द्वितीय व तृतीय पाने वाले छात्र छात्राओं को क्रमशः कक्षा अनुज कुमार, सर्वेश कुमार, गीता देवी, अलीफा, शिवांकी, सहेलजीन, ज़ाकिया, रंजना, रोशनी देवी, गुड़िया देवी, ममता यादव, अखिल द्विवेदी, अलोक मौर्या, रामनिवास, आदि को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में नए सत्र की शुभकामनाओं के साथ बच्चों को पास होने पर बधाइयां दी. विद्यालय में छात्र/छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर भी बल दिया। इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० नौशाद अहमद ने कहा कि इसके लिए विद्यालय में अध्यापक/अध्यापिकाओं की टोली बनाकर प्राथमिक व जूनियर व हाईस्कूल के विद्यालयों से सम्पर्क किया जा रहा है। विद्यालय में कम से कम 200 छात्र/छात्राओं की वृद्धि करने का प्रयास किया जायेगा । उन्होंने कहा कि विगत सत्रों में उत्तरोत्तर छात्र/छात्राओं की संख्या बढ़ने के क्रम में हम अपने लक्ष्य मे सफल होंगे, उन्होंने बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-24 के कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को शुभकामनायें दी और सत प्रतिशत परीक्षाफल की आशा व्यक्त की. इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री हैबिबुल्लाह अंसारी, श्री वीरपाल सिंह, श्री मुकेश वर्मा, श्री प्रेम कुमार, श्री राजेश, श्री अशोक सिंह, श्री संतोष कुमार, श्री अनूप कुमार सहित समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक कुमार (सहायक अध्यापक शारीरिक शिक्षा) द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *