Home > स्थानीय समाचार > फैजुल्लागंज क्षेत्र की अधूरी सड़के बनी नागरिको के लिए मुसीबत का कारण

फैजुल्लागंज क्षेत्र की अधूरी सड़के बनी नागरिको के लिए मुसीबत का कारण

धीरेन्द्र मिश्रा

लखनऊ। उमस भरी गर्मी ने एक तरफ जहां लोगो को परेशान करके रख दिया है। वही रविवार को सुबह हुई बूंदाबांदी ने लोगो को काफी हद तक राहत पहुँचाई। लेकिन मौसम के इस तरह से करवट लेने पर फैजुल्लागंज के नागरिको ने चिन्ता जाहिर की और बताया कि आज भी फैजुल्लागंज की तमाम गलियो में सड़के अधूरी व कच्चे रास्ते वाली सड़क है जिसके कारण यह सुहाना मौसम फैजुल्लागंज के नागरिको के लिए मुसीबत का कारण बनता है। स्थानिय निवासी भानू प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि फैजुल्लागंज क्षेत्र में गौरभीठ रोड पर एमडी कान्वेट स्कूल के पास से तीसरी गली का हाल तो यह है कि बारिश के समय मे यहां पूरी सड़क पर पानी भरा रहता है काफी समय तक पानी एक पास एकत्रित होने के कारण मिट्टी चिकनी हो जाती है जिससे इस रास्ते से होकर निकलने वाले लोग अक्सर फिसल फिसल कर गिरते और चोटिल हो जाते है। इसके अलावा बारिश का पानी भरने से तमाम तरह की मच्छर जनित बीमारियां भी फैलती है जिसके कारण यहां के आस पास के लोग बारिश आने से पहले काफी चिन्ता जनक स्थिति मे रहते है। निवासियो ने बताया कि इन समस्याओ से स्थानिय पार्षद को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन उसके बाद भी आज तक ऐसी सड़को का निर्माण कार्य नही कराया जा सका। जिसका खामियाजा यहां की जनता को हर बरसात के मौसम मे झेलना पड़ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *