Home > मध्य प्रदेश > दोस्त से ईद मिलने जा रहे मैकेनिक का चाईनीज मंझे से बुरी तरह से रिता गला

दोस्त से ईद मिलने जा रहे मैकेनिक का चाईनीज मंझे से बुरी तरह से रिता गला

एएसपी ने कहा अभियान चला कर जब्त किया जाएगा चाईनीज मंझा होगी सख्त कार्यवाही
लखनऊ । अपने रिश्ते के भाई को अपनी मोटर साईकिल पर बैठा कर अपने दोस्त के घर ईद मिलने के लिए जा रहे 48 वर्षीय मोटर मैकेनिक का गला घातक धारदार चाईनीज मंझे से बुर तरह से रित गया। चलती गाड़ी मे मंझे की चपेट मे आए मोटर मैकेनिक की गाड़ी अनियन्त्रित होकर गिर गई। मंझे से बुरी तरह से गला रितने की वजह से वो लहुलुहान होकर वही गिर गए। उनके साथ मे मौजूद उनके भाई ने किसी तरह से उन्हे नजदीक के अस्पताल पहुॅचा। वक्त पे अस्पताल पहुॅचने की वजह से उनकी जान तो बच गई लेकिन उनकी हालत अभी खराब बताई जा रही है। खतरनाक चाईनीज मंझे की चपेट मे आकर मौत की चैखट से वापस आए मोटर मैकेनिक का कटा हुआ गला जिसने मे भी देख उसकी रूह काॅप गई। हालाकि बाजार मे बिकने वाले चाईनीज मंझे की बिक्री पर पहले कई बार रोक लग चुकी है पुलिस ने कई बार मंझे की बिक्री के खिलाफ अभियान भी चलाया लेकिन बावजूद इसके इन्सानी जिन्दगी के लिए घातक चाईनीज मंझा मोहल्लो की दुकानो मे धड़ल्ले से बेचा जा रह है। जानकारी के अनुसार पेशे से मोटर मैकेनिक 48 वर्षीय सैय्यद गुलाम हुर उर्फ राना अपनी पत्नी तनवीर फात्मा दो बेटियों निजाघ्लिया बतूल और मिन्सा के साथ सआदतगंज के नूर बाड़ी मोहल्ले मे रहते है। पेशे से मोटर मैकेनिक सैय्यद गुलाम हुर उर्फ राना पिछले कुछ समय से एक जेई की गाड़ी चलाते है। सैय्यद गुलाम हुर उर्फ राना ईद के दूसरे दिन अपने रिश्ते के भाई आश्ूर अली को अपनी मोटर साईकिल पर बैठा कर ठाकुरगंज के रिंग रोड की तरफ अपने किसी मित्र से ईद मिलने के लिए जा रहे थे। यातायात नियमो का पालन करते हुए हेलमेट लगा कर कर मोटर साईकिल चला रहे सैय्यद गुलाम हुर उर्फ राना की गाड़ी रिंग रोड पर भूवर पुल के करीब एक प्राईवेट अस्पताल के पास पहुॅची थी तभी अचानक उनके गले मे पंतग का चाईनहीज धारदार खतरनाक मंझा आकर फस गया। मंझा फसने से सैय्यद गुलाम हुर उर्फ राना का गला बुरी तरह से रित गया और उनकी गाड़ी अनियन्त्रित होकर गिर गई। मंझे से गला रितने की वजह से राना लहु लुहान हो गए तो उनके साथ मौजूद उनके भाई आशूर ने राहगीरो की मदद से किसी तरह से उन्हे एक प्राईवेट अस्पताल पहुॅचा जहंा से उन्हे दुबग्गा स्थित चरक अस्पताल भेजा गया चरक अस्पताल मे डाक्टरो ने किसी तरह से उनके गले से बह रहे खून को रोका। चाईनीज मंझे से सैय्यद गुलाम हुर उर्फ राना का गला काफी गहरा रित गया। गला रितने से घायल हुई राना को अस्पताल पहुॅचाने मे यदि थोड़ी और देर हो जाती तो उनकी जिन्दगी खतरे मे पड़ सकती थी। खतरनाक धारदार मंझे की चपेट मे आकर घायल हुए सैय्यद गुलाम हुर उर्फ राना के भांजे इमरान ने बताया कि अब उनके मामा की हालत ठीक है। अगर आप भी मोटर साईकिल से साईकिल से या फिर सड़क पर पैदल चल रहे है तो आपको सावधान होकर चलना चाहिए क्यूकि चाईनीज मंझे की चपेट मे आकर सैय्यद गुलाम हुर उर्फ राना के घायल होने का लखनऊ मे पहला मामला नही है इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाए देखने को मिली है। चाईनीज मंझे की बाजार मे बिक्री पर प्रतिबन्ध होने के बावजूद चाईनीज मंझा बदस्तूर बेचा जा रहा है। चाईनीज मंझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है ताकि सैय्यद गुलाम हुर उर्फ राना की तरह से किसी और की जिन्दगी खतरे मे न पड़े।
चाईनीज मंझे के खिलाफ लखनऊ पश्चिम मे चलेगा अभियानः विकास चन्द्र त्रिपाठी | एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने दुकानो पर बेचे जा रहे खतरनाक धारदार चाईनीज मंझे की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है। सैय्यद गुलाम हुर उर्फ राना के साथ हुई इस दुखद दुघर्टना पर दुख व्यक्त करते हुए विकास चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि चाईनीज मंझे की बिक्री पर रोक है बावजूद अगर ये खतरनाक मंझा दुकानो पर बेचा जा रहा है तो ये गम्भीर मामला है उन्होने कहा कि बहोत जल्द वो सभी नौ थाना क्षेत्रो मे चाईनीज मंझे की बिक्री के खिलाफ अभियान चला कर चाईनीज मंझा जब्त किया जाएगा और प्रतिबन्धित मंझा बेचने वालो के खिलाफ नियम के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *