Home > स्थानीय समाचार > डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल द्वारा डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार किया गया

डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल द्वारा डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार किया गया

लखनऊ।आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल द्वारा डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम हेतु जनमानस में सघन प्रचार प्रसार के लिए समस्त मलेरिया निरीक्षकों को एक माइक और स्पीकर दिया गया जिससे वह अपने क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन के साथ-साथ प्रचार-प्रसार का कार्य भी कर सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल के निर्देश के क्रम में नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली, इंदिरानगर, अलीगंज, चंदननगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट और मलिहाबाद लखनऊ में फाइट द वाइट अभियान के अंतर्गत आशा एवं ए एन एम की टीमों के माध्यम से डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम हेतु 7571घरों में जाकर जनमानस को पंपलेट और स्वास्थ शिक्षा प्रदान की गई। इसी क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डी एन शुक्ला अधीक्षक नगराम डॉ राजेश एवं टीम द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम के अंतर्गत अमवा मुर्तजापुर क्षेत्र का भ्रमण किया गया वहां पर जन सामान्य को डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम के बारे में स्वास्थ शिक्षा दी गई।
फाइंड द वाइट अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1787 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक की स्थितियों का सर्वेक्षण किया जिनमें 8 घर / स्थान पर मच्छर जनक की स्थितियां पाए जाने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत संबंधित को नोटिस जारी की गई जिनमें प्रमुख स्थान निम्न वत है
1 आम्रपाली
2 भवानीगंज
3भोला खेड़ा
4बाला कदर रोड
इसके अतिरिक्त जनपद के 8 स्कूलों में टीमों द्वारा डेंगू रोग के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में स्वास्थ शिक्षा भी दी गई
जनपद लखनऊ में 19 डेंग धनात्मक मरीज मलिहाबाद, पारा, हीवेट रोड ,गोलागंज, तेलीबाग, आशियाना, डालीगंज, महानगर, गोमती नगर ,इंदिरा नगर ,संजय गांधी पुरम ,न्यू हैदराबाद ,बालागंज, चौक ,विवेक खंड, शारदा नगर लखनऊ में पाए गए इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वात्ररा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई तथा नगर निगम को उक्त क्षेत्रों में सघन फागिंग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था कराए जाने हेतु सूचित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *