Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मेले में साइकिल स्टैंड लगानें के विवाद में दलित की पिटाई के प्रकरण में दो लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीडन का मुकदमा दर्ज

मेले में साइकिल स्टैंड लगानें के विवाद में दलित की पिटाई के प्रकरण में दो लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीडन का मुकदमा दर्ज

मोतीगंज, गोण्डा। कार्तिक पूर्णिमा के दिन राजगढ़ मेले में साइकिल स्टैंड लगानें के विवाद को लेकर दो लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीडन का मुकदमा दर्ज। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आर पी सोनकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के राजापुर परसौरा के मजरा शंखा भारी गांव निवासी राजू पुत्र संतराम ने थाने में आकर तहरीर दी कि मैं राजगढ़ मेले में साइकिल स्टैंड लगानें के लिए बल्ली गड रहा था कि राजापुर परसौरा गांव निवासी ननकऊ पांडेय व अनुरूद पाण्डेय पहुंचे और साइकिल स्टैंड लगानें से रोका लेकिन मैं अपना काम करता रहा तो दोनों लोग नाराज हो करके भद्दी भद्दी गाली देते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया और मुझे मारने लगे । थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सोनकर ने बताया कि पीड़ित के लिखित तहरीर के आधार पर मारने पीटने गाली गलौज देने समेत दलित उत्पीडन के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है इसकी विवेचना सी ओ मनकापुर को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *