Home > स्थानीय समाचार > गन्ना बकाया भुगतान नहीं होने से नाराज किसान,

गन्ना बकाया भुगतान नहीं होने से नाराज किसान,

भारतीय किसान यूनियन ने बजाज ग्रुप के कार्यालय पर दी ताला जड़ने की चेतावनी
लखनऊ। गन्ना भुगतान को लेकर किसान आंदोलन तेज हो गया है। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) हरिनाम सिंह गुट ने जल्द ही गन्ना किसानों का भुगतान तेज करने की मांग उठाई है। खासकर बजाज ग्रुप के शुगर मिल के भुगतान को लेकर संगठन की तरफ से पत्र जारी किया गया है। इसमें बजाज ग्रुप को पत्र लिखकर किसानों का पैसा तत्काल देने की मांग की गई है। संगठन की तरफ से चेतावनी दी गई है कि जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो गोमती नगर स्थित बजाज के कार्यालय में काम नहीं चलने दिया जाएगा। हरिनाम सिंह ने बताया कि सरकार ने वादा किया था कि शुगर मिलों के शुरू होने से पहले किसानों का 100 फीसदी गन्ना भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में किसान को आंदोलन के लिए विवश किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि भुगतान होने से पहले बजाज भवन का ताला नहीं खुलने दिया जाएगा। ऐसे में पूरी जिम्मेदारी बजाज समूह और शासन के आला अधिकारियों की होगी। गांगनौली सहारनपुर, बुढ़ाना मुजफ्फर नगर, थाना भवन शामली, बिलाई बिजनौर, बरखेड़ा पीलीभीत, रमकसूदमपुर शाहजहांपुर, कुदंरकी गोंडा, रूदाली बस्ती, बलरामपुर, गोला लखीमपुर, पलिया लखीमपुर, खंभारखेड़ा खलीमपुर पर गन्ना के बकाया है। बताया जा रहा है कि इन मिलो को मिलाकर करीब 2500 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *