Home > मनोरंजन > दर्शको की शाम यादगार बनाने पर खरा उतरा नाटक माई स्वीट हार्ट

दर्शको की शाम यादगार बनाने पर खरा उतरा नाटक माई स्वीट हार्ट

तरुण जयसवाल
लखनऊ | शहर में दिन मंगलवार की शाम को कशिश आर्ट्स एंड वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ के तीन दिवसीय नाट्य समारोह के अंतर्गत द्वितिय संध्या में भरतीयम के बैनर तले श्रीमती रेखा कौशिक एवं पुनीत अस्थाना द्वारा लिखित नाटक माई स्वीट हार्ट का नाट्य मंचन चर्चित रंग निर्देशक पुनीत अस्थाना के निर्देशन में सायंकाल 6 बजे राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रह कैसरबाग लखनऊ में भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से मंचित किया गया | यह नाटक का कथानक एक सफल बिज़नेस मैन व उसके दिल फेक अंदाज़ पर रचित है। नाटक के किरदार दीनानाथ जी नाटक के मुख्य किरदार एक सफल बिज़नेस मैन की भूमिल है | दीनानाथ जी के एक जवान लड़का प्रकाश व एक लड़की पिंकी भी है| दीनानाथ जी थोड़े दिल फेक किस्म में आदमी है उनकी आशिक़ मिज़ाजी का ये आलम है कि बस जहा देखी नई सूरत वही फिसल पड़े नाटक का उद्देश्य एसे दिल फेक आशिको को सबक दिलाना व उनके जाल में आसानी से फस जाने वाली औरतो को सच्चे प्रेम का पाठ पढ़ाने ही है नाटक में यह दर्शाया गया है कि किस तरह दीनानाथ प्रिया जैसी आधुनिक लड़की को अपने जाल में फसाता है |  दीनानाथ के बच्चो को पता चलते ही वो प्रिय को उनके पति सखाराम से मिलवाने के लिए जोहरा पिंकी व प्रकाश मिलकर कहानी बुनते है और अंत मे सबको उनकी गलती का अहसास करवा देते है। नाटक में दीनानाथ की भूमिका में केशव पंडित, प्रिय की भूमिका में उमा सिंह, जोहरा की भूमिका में भाव्या द्विवेदी,पिंकी की भूमिका में डॉ० शर्मिष्ठा, प्रकाश की भूमिका में सोम गांगुली व अन्य किरदार भी मौजूद रहे साथ ही संगीत निर्देशक राजीव रंजन,प्रकाश दिनेश,मुख़्सज्जा मनोज वर्मा व सहनिर्देशन केशव पंडित भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *