Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > बीजेपी विधायक को बड़ी राहत, ठेकेदार की संदिग्ध मौत निकली आत्महत्या

बीजेपी विधायक को बड़ी राहत, ठेकेदार की संदिग्ध मौत निकली आत्महत्या

अयोध्या: बी.एन पाण्डेय
अयोध्या। कौशलपुरी फेस टू निवासी प्रधान पुत्र अजय प्रताप सिंह ने खुद को मारी थी गोली। एसपी सिटी अनिल सिसोदिया ने बताया कि पुलिस इस बात की अभी विवेचना कर रही है कि मौके से मिली रिवाल्वर चोरी की थी और यह चोरी की रिवाल्वर मृतक तक कैसे पहुंची? कौशलपुरी फेस टू में हुई प्रधान पुत्र ठेकेदार अजय प्रताप सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है | प्रधान पुत्र ठेकेदार अजय प्रताप सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी | पुलिस के खुलासे के साथ ही जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक खब्बू तिवारी को राहत मिली है. बता दें मामले में मृतक के परिजनों ने भाजपा विधायक खब्बू तिवारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था |
पुलिस के अनुसार फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला साफ हो गया है कि अजय प्रताप सिंह ने खुद को गोली मारी थी. मृतक अजय प्रताप सिंह के दोनों हथेली पर लगे बारूद रिवाल्वर की नली में लगी बारूद एक ही पाई गई हैं | पुलिस के अनुसार बीजेपी विधायक खब्बू तिवारी पर दर्ज मुकदमा स्पंज होगा|
मामला 22 दिसंबर 2018 का है, जब शाम लगभग 5 बजे थाना कैंट के कौशलपुरी कॉलोनी फेस टू में प्रधान पुत्र ठेकेदार अजय प्रताप सिंह की मौत की खबर आई. जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो परिजनों ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था और खुद मृतक की बेटी ने ही दरवाजा हाथ अंदर डालकर कुंडी निकालकर खोला था। मौके पर एक रिवाल्वर भी पाई गई थी, जिसमें 1 गोली फायर हुई थी शेष पांच गोली रिवाल्वर में मौजूद थी. इसके बाद लखनऊ से मौके पर पहुंची फॉरेंसिक रिपोर्ट की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी, जिसमें मामला हत्या का नहीं आत्महत्या का निकला | बता दें मृतक अजय प्रताप सिंह के परिजनों ने खब्बू तिवारी पर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. बताया जाता है कि घटना के दिन अजय प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ खरीदारी करने गया था, जहां पर उसकी महिला मित्र का फोन आया और वहीं पर अपने परिजनों को छोड़कर घर आ गया. जिसके बाद कमरे में मृत पाए गए थे |
एसपी सिटी अनिल सिसोदिया ने बताया कि पुलिस इस बात की अभी विवेचना कर रही है कि मौके से मिली रिवाल्वर चोरी की थी और यह चोरी की रिवाल्वर मृतक तक कैसे पहुंची? इस पहलू पर पुलिस की विवेचना जारी है. मौके से मिली रिवाल्वर तारुन थाना क्षेत्र के रिटायर्ड ट्रेड टैक्स इंस्पेक्टर रामदास वर्मा की थी, जो 4 साल पहले चोरी हो गई थी. ग्राम प्रधान पुत्र अजय प्रताप सिंह उर्फ सोनू उम्र 37 वर्ष पुत्र राजकुमार सिंह थाना हैदरगंज के बैंतीकला गांव के प्रधान पुत्र थे और शहर के कौशलपुरी कॉलोनी फेस टू में अपने परिवार के साथ रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *