Home > स्थानीय समाचार > चिकित्सालयों की विशेष जाँच हेतु जाँच दल का गठन

चिकित्सालयों की विशेष जाँच हेतु जाँच दल का गठन

मानकों को दर किनार कर जनता के साथ  किया जा रहा है छल
लखनऊ | माननीय उच्च न्यायलय इलाहबाद के आदेश के अनुपालन में प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ ने सयुक्त रूप से निजी , राजकीय चिकित्सालयों ,पैथोलॉजी ,क्लिनिक व् अल्ट्रासॉउन्ड सेंटरों की विशेष जाँच हेतु जाँच दल का गठन किया है | जिनके द्वारा 15 हेल्थ केयर मेडिकल सुविधाओं की जाँच की गयी | सभी को उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्गत प्राधिकार पात्र प्राप्त किये जाने हेतु एवं वायो मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार पृथकीकरण , संवहन व निस्तारण किये जाने हेतु सम्बंधित इकाईयों को निर्देशित किया गया है | निरिक्षण के दौरान सास्वत डाइग्नोस्टिक सेंटर जो चौक में स्थित है को नोटिस निर्गत करते हुए प्राधिकार प्राप्त किये जाने एवं पंजीकृत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा एक सप्ताह में सभी औपचारिकताएं पूरी न होने पर सम्बंधित संसथान को सील करने का निर्देश दिया गया है | यहाँ पर यह गौर करने योग्य यह है कि 15 हेल्थ केयर मेडिकल सुविधा कोनसी है | क्या प्रमुख सचिव के निर्देश से पहले इन 15 हेल्थ केयर मेडिकल सुविधाओं की जाँच निजी , राजकीय चिकित्सालयों ,पैथोलॉजी ,क्लिनिक व् अल्ट्रासॉउन्ड सेंटरों पर मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ द्वारा नहीं की जाती थी ? आगे देखना अब यह है कि मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम किस हद तक इस जाँच को अपने अंजाम तक पहुंचने में सफल होती है | क्यूकि जनपद लखनऊ के सभी निजी , राजकीय चिकित्सालयों ,पैथोलॉजी ,क्लिनिक व् अल्ट्रासॉउन्ड सेंटरों पर सुविधाओं के नाम पर केवल ठगी हो रही है तथा मानकों को दर किनार कर जनता के साथ छल किया जारहा है | इस तरह के राजधानी में बहुत से निजी मेडिकल संस्थान है | जो जनता को अँधेरे में रख कर मानकों को दर किनार कर चिकित्सा को मजाक बना रखा है | लगभग सभी मेडिकल निजी संस्थानों में ठेके पर डाक्टर बुलाकर जनता को भ्रमित कर मरीजों का इलाज कराया जाता है | ये अधिकतर डाक्टर किसी न किसी राजकीय अस्पताल में सेवारत होते हुए ठेके पर मरीजों को अटैंड करते है | हर मेडिकल निजी संस्थानों में डॉक्टर की लम्बी सूची लगी रहती है परन्तु केवल दिखावे के लिए उसके विपरीत खेल कुछ दूसरा ही खेला जता है | अब देखना यह है कि माननीय उच्च न्यायलय इलाहबाद के आदेश के अनुपालन में गठित टीम मूल उदेश्य में कहाँ तक सफल रहती है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *