Home > स्थानीय समाचार > छठामील सन लाइफ ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने मरीज से वसूले चालिस हजार फिर भी बोल रहे हैं दोबारा करना पड़ेगा ऑपरेशन

छठामील सन लाइफ ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने मरीज से वसूले चालिस हजार फिर भी बोल रहे हैं दोबारा करना पड़ेगा ऑपरेशन

संवाददाता राज इटौंजा

मरीजों के जिंदगी के साथ कर रहा खिलवाड़ डाक्टर मो०राशिद कुकुरमुत्तों की तरीके से चल रहा मानक विहीन सनलाइफ ट्रामा सेंटर

लखनऊ। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ताजा मामला बख्शी का तालाब के रैथा रोड स्थित सन लाइफ ट्रामा सेंटर का है। जहाँ मरीज की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शिवकुमार यादव थाना क्षेत्र अटरिया जनपद सीतापुर के रहने वाले हैं । उन्होंने सनलाइफ ट्रामा सेंटर छठामील रैथा रोड पर पथरी का ऑपरेशन करवाया था। लेकिन गलत ऑपरेशन होने के कारण स्थिति सुधारने के बजाए और बढ़ गई वहीं डॉक्टरों ने दोबारा ऑपरेशन करने की बात कही है। राजधानी लखनऊ में लगातार मरीजों के साथ कोविड-19 के चलते परेशानियां उठाने का सिलसिला आम हो गया है। एक तरफ सरकार के लाभ प्रयासों के बावजूद भी इस तरीके की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं । अब ताजे मामले में अब यह देखना है की लखनऊ प्रशासन इस ट्रामा सेंटर अस्पताल के ऊपर क्या कार्रवाई करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के छठा मील पुलिस चौकी का है।

*क्या बोले चौकी इंचार्ज छठामील*

मडियांव थाने की चौकी छठामील चौकी इंचार्ज से जब सनलाइफ ट्रामा सेंटर के बारे में जानकारी ली गई तो चौकी इंचार्ज अर्जुन दुवेदी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिली है। और जाँच कर कार्रवाई की जा रही है
पीड़ित ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए आश की है कि मानक विहीन अस्पताल सन लाइफ ट्रामा सेंटर के डॉक्टर मोहम्मद राशिद के अस्पताल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए की पीड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *