Home > मनोरंजन > हिंदी माध्यम शिक्षा को बढ़ावा देगी फ़िल्म डिसेंट बॉय

हिंदी माध्यम शिक्षा को बढ़ावा देगी फ़िल्म डिसेंट बॉय

तरुण जयसवाल
लखनऊ। शहर में आज येलो एंड रेड म्यूजिक फिल्म के बैनर तले शूट हुई हिन्दी फिल्म “डीसेंट बॉयज” शिक्षा माफिया के खिलाफ विद्रोह का शंखनाद करेगी। इस फिल्म के लेखक निर्देशक बॉबी खान है। शहाब इलाहाबादी और पुष्पेंद्र मलिक इस फिल्म के निर्माता हैं। होटल जेमिनी कान्टीनेंटल में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में शहाब इलाहाबाद ने बताया कि ध्रुव मलिक इस फिल्म के नायक है। जो गुरुकुल प्रणाली के पक्षधर है। वह हिन्दी स्कूलों को बंद कर अंग्रेंजी पद्यति लादने के षडयंत्र को तोड़ने के लिए आन्दोलन खड़ा करते हैं। इससे पहले ध्रुव एक टेली फिल्म में अभिनय कर चुके हैं। यह उनकी डेब्यू हिन्दी फिल्म होगी।
फिल्म में दिखाया गया है कि जानेमाने अभिनेता रवि किशन हिन्दी पद्यति के स्कूल को इंग्लिश स्कूल में तब्दील करना चाहते हैं। अंग्रेजी स्कूल की मान्यता के लिए वह अपने बड़े बेटे का विवाह मंत्री की बेटी से करने तक को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में उनका छोटा बेटा ही उनके खिलाफ विद्रोह कर देता है। इस मुहिम में उसके दादा और स्कूल के अध्यापक भी साथ देते हैं। इसमें लोकप्रिय अभिनेता राजन मोदी, ईमानदार शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं वहीं गोविंद नामदेव स्कूल के संस्थापक और नायक के दादा का रोल कर रहे हैं। इसके साथ ही इंस्पैक्टर की भूमिका में रोहित मिश्रा और मंजुल आजाद मंत्री की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के अन्य कलाकार हैं – जीत सिंह, मंजुल आज़ाद, कलश चौपड़ा, कनिका खन्ना, मेराज ख़ान, देवांश मलिक, रचित, करन चन्ना। इस फिल्म में टाइटिल सांग के अलावा बाल कविता लाठी लेकर भालू आया छम छम का भी सिम्बॉलिक और क्रिएटिव इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग उन्नाव के आसपास की गई है। इस फिल्म में कैमरे का संचालन शैलेश अवस्थी ने किया है। गीतकार शहाब इलाहाबादी और अनजान सागरी के हैं। फिल्म में सत्या, मनिक, अफसर का संगीत निर्देशन है। यह फिल्म मई में लांच की जाएगी।
शहाब इलाहाबादी ने बताया कि यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। उनकी पहले फिल्म फिरकी है। उस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है। उसमें नील नितन मुकेश, जैकी श्राफ, केके मैनन, करन सिंह ग्रोवर, संदीपा धर, दीप राज राणा सहित कई कलाकार है। वह फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी। शहाब इलाहाबादी ने प्रदेश सरकार की ओर से संचालित फिल्म प्रमोशन योजनाओं की भी सराहना की। उनके अनुसार इसके चलते ही संदेश परक फिल्मों को प्रोत्साहन मिल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *