Home > स्थानीय समाचार > मेरा घर भाजपा का घर अभियान चलायेगी बीजेपी, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ प्रस्ताव

मेरा घर भाजपा का घर अभियान चलायेगी बीजेपी, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ प्रस्ताव

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी में चल रही बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने पत्रकारों को बैठक के विषय में जानकारियां देते हुए कहा कि दो दिवसीय बैठक के प्रथम दिवस में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । केशव मौर्या ने कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए देवतुल्य कार्यकर्ताओं का और जनता का धन्यवाद अर्पित किया । ओम माथुर ने प्रचण्ड जीत के लिये धन्यवाद देते हुए आगामी रणनीति पर चर्चा की । सीएम योगी ने कहा कि सिद्धान्त हीन राजनीति मौत का फंदा है । सरकार लोक कल्याण संकल्प पत्र पर काम कर रही है । कानून व्यवस्था उसी पुलिस से सही करवाई जिस पर आरोप लगते रहे थे । सुकमा शहीदों, विनोद खन्ना व कश्मीर शहीदों को शोक प्रकट कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी । इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया है । केन्द्र सरकार की योजनाओं पर कार्य करने के लिये जनता ने बहुमत दिया है । कार्यकर्ताओं ने ऐसी स्थिति पैदा की , कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ । मंत्री संगठन सुनील बंसल की अध्यक्षता में तीसरे सत्र में नगर निकाय चुनावों पर चर्चा की गयी । लगभग 11 हजार पार्षदों को पार्टी अपने सिम्बल पर चुनाव लडवायेगी । शीर्ष नेताओं को निकाय चुनावों की जिम्मेदारी दी जायेगी । 438 नगर पंचायत, 202 , 14 नगर निगम, 12000 हजार वार्डों में पार्टी जम कर चुनाव लडने का काम करेगी ।
निकाय चुनाव के बाद भीम एप पर चर्चा की गयी । आगे के सभी कार्यक्रमों में भीम एप का जिक्र किया जायेगा । जीएसटी के प्रभाव को लेकर चर्चा की गयी और शंकाओं का समाधान किया गया । दूसरे दिन बैठक में प्रथम सत्र में सभी 6 क्षेत्रीय अध्यक्षों ने अपना पक्ष रखा और प्रशिक्षण शिविर की चर्चा की गयी । इन शिविरों में लगभग 778 में से 660 लोग ने भाग लिया । 116 कार्यकर्ताओं को साल भर प्रदेश में कार्यक्रम करने के लिये आरक्षित किया गया है जो मूल रूप में पार्टी कैडर की बैठकों को आयोजित करने के साथ जनता से सामन्जस्य स्थापित करेंगे ।
दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में कार्य करने वाले 30 हजार विस्तारक 15 दिन लगातार काम करेंगे और प्रदेश के सभी सेक्टरों में जायेंगे । प्रत्येक विस्तारक एक सेक्टर में 15 दिन रह कर प्रत्येक बूथ पर जायेगा और स्वच्छता अभियान चलायेगा, जहॉ जनता से एकल व सामुहिक चर्चा करेगा । कार्यकर्ता समाज के 38 आयामों पर विस्तारक के रूप में मिलेंगें । दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी पर बूथ, मण्डल, जिला व प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । हर बूथ पर वृक्षारोपण किया जायेगा । केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । जन कल्याण सम्मलेन, खेल उत्सव, जिला संगोष्ठी, सेवा सहयोगी संगम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी तथा 14 अगस्त को रक्तदान व रक्त परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । ये कार्यक्रम 25 सितम्बर तक चलेंगेें ।  अशोक कटारिया ने एक राजनैतिक प्रस्ताव रखा है जिसे पारित किया जायेगा । राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *