Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर > जिलाधिकारी ने बाढ़ क्षेत्र का किया भ्रमण

जिलाधिकारी ने बाढ़ क्षेत्र का किया भ्रमण

बहराइच । जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने तहसील महसी अन्तर्गत बाढ़ क्षेत्र के बेलहा-बेहरौली तटबन्ध के बौण्डी, जोगापुरवा, मथुरापुरवा तथा घूरदेवी स्परों का निरीक्षण करते हुए सरयू डेªनेज खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र के सभी तटबन्धों व स्परों का सघनता के साथ निरीक्षण कर तटबन्धों व स्परों के रैनकट, रैटहोल आदि का अनुरक्षण का कार्य प्रत्येक दशा में बाढ़ से पूर्व कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान सरयू डेªनेज खण्ड के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि बेलहा-बेहरौली तटबन्ध के किलोमीटर 55.7 पर निर्मित स्पर पर लांचिंग अपरन एवं बोल्डर पिचिंग का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध मंे जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बजट प्राप्त करने के लिए मेरी तरफ से शासन को पत्र भिजवायें और व्यक्तिगत रूप से प्रभावी पैरवी करते हुए बजट प्राप्त कर कार्य को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा मंे बाढ़ से पूर्व पूर्ण करा लिया जाय।
इसके पश्चात जोगापुरवा स्पर के निरीक्षण के दौरान सरयू डेªनेज खण्ड के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि इस स्पर पर जीओ बैग तथा पारक्यूपाइन का कार्य कराया जाना है। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम में स्वच्छ शौचालय का निर्माण न होने के कारण बाढ़ के दौरान ग्रामवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ग्रामवासियों ने सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराये जाने की मांग की तथा छुट्टा मवेशियों की समस्या बतायी। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि मजरे में शौचालय की व्यवस्था करायी जायेगी तथा छुट्टा मवेशियों को पकड़वाकर बिछिया गोसदन भिजवाने की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यहां पर ग्राम वासियों से अवैध बालू खनन की जानकारी भी प्राप्त की।
इसके उपरान्त सिलौटा स्पर के निरीक्षण के दौरान सिलौटावासियों ने बताया कि यहां पर नाव की व्यवस्था न होने से नदी के उसपार जाने-आने में दिक्कत हो रही है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी महसी को निर्देश दिया कि आबादी वाले क्षेत्र में नाव की व्यवस्था की जाय। घूरदेवी स्पर के निरीक्षण के दौरान सरयू डेªनेज खण्ड के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्पर के नोज के अनुरक्षण के लिए परियोजना तैयार कर शासन को भिजवायें।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी महसी महेन्द्र सिंह तंवर आईएएस, अधि.अभि. सरयू डेªनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, सहायक अभियन्ता बीबी पाल, अबरार खां, आरके सिंह, अवर अभियन्ता कमलेश कुमार कन्नौजिया व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *