Home > अवध क्षेत्र > जिला विद्यालय निरीक्षक ने मदरसा बोर्ड से परीक्षा निरस्त करने को कहा

जिला विद्यालय निरीक्षक ने मदरसा बोर्ड से परीक्षा निरस्त करने को कहा

संदीप

बलरामपुर : जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर हो रही मदरसा बोर्ड परीक्षा में लापरवाही का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक राम सिंह के सचल दस्ते ने कक्षा संख्या तीन व 12 में रखी अलमारी के नीचे साल्वपेपर 38 पन्ने पकड़े। डीआइओएस ने संबंधित दिवस की परीक्षा निरस्त किए जाने की संस्तुति मदरसा बोर्ड से की है। साथ ही दोनों कमरों में तैनात पांच कक्ष निरीक्षकों को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी से हटा दिया गया है। सोमवार को पहली पॉली में हो रही मुंशी व मौलवी की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या तीन में रखी अल्मारी के नीेचे 18 पन्ने नकल सामग्री पकड़ी गई। इसके बाद सभी कमरों की सघन तलाशी ली गई तो कक्षा संख्या 12 में भी अलमारी के नीचे साल्वपेपर के 20 पन्ने रखे पाए गए। इतनी नकल सामग्री मिलने पर कॉलेज में हड़कंप मच गया। डीआइओएस द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यादवेंद्र ¨सह भी मौके पर पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने परीक्षा कक्ष में ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षक मुजीबुर्रहमान, फजलुर्रहमान, अब्दुला, अरशद अंसारी व एक अन्य शिक्षक से काफी देर तक पूछताछ की लेकिन सभी शिक्षक संबंधित नकल सामग्री को पहले की बताते हुए कक्ष में नकल न होने की बात कहते रहे। इस पर डीआइओएस व अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने दोनों कमरों में परीक्षा दे रहे 95 परीक्षार्थियों के संबंधित दिवस की परीक्षा निरस्त करते हुए इन परीक्षार्थियों की दोबारा परीक्षा कराए जाने की संस्तुति मदरसा बोर्ड से की है। डीआइओएस रामसिंह ने बताया कि इस कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही मानते हुए सभी पांच कक्ष निरीक्षकों को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी से हटा दिया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक मदरसा व एक परिषदीय अथवा माध्यमिक शिक्षक की ड्यूटी लगाने का निर्देश भी केंद्र व्यवस्थापकों को दिया गया है। ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज के परीक्षा प्रभारी अविनाश मिश्र ने बताया कि किनारे का कक्ष होने के चलते कक्ष संख्या तीन को परीक्षा से हटा दिया गया है। मंगलावार से कक्षा संख्या तीन में परीक्षा देने वालों की परीक्षा 16 नंबर में कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *