Home > स्थानीय समाचार > भाजपा कार्यकर्ता पूरे उत्तर प्रदेश में बूथ स्तर तक हर गरीब भूखे ,सड़को पर आने जाने वालों मुसाफिरों की हर संभव मदद कर रहे है- स्वतंत्र देव

भाजपा कार्यकर्ता पूरे उत्तर प्रदेश में बूथ स्तर तक हर गरीब भूखे ,सड़को पर आने जाने वालों मुसाफिरों की हर संभव मदद कर रहे है- स्वतंत्र देव

लखनऊ | आपने आवास पर ही लोगो के लिए “नर सेवा ही नारायण सेवा है” के तहत लोगो को अपने हाथों से भोजन बनाकर लोगो की मदत कर रहे है| भाजपा प्रदेश संगठन महा मंत्री सुनील बंसल जी सभी कार्यकर्ता इस लाकडाउन का पालन करें और अपने-अपने घरों में रहकर बूथ स्तर जाकर लोगों की मदद करें | भाजपा काशी क्षेत्र के संगठन मंत्री रत्नाकर जी काशी क्षेत्र के अंतर्गत सभी जिला अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम द्वारा बात किया और बूथ स्तर तक सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को लोगो की मदत करने को कहा | भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ल ने रात्रि में परेशान आने जाने वाले मुसाफिरों को भोजन के डिब्बे वितरण करने के साथ-साथ सभी लोगों से या निवेदन भी कर रहे थे कि आप लोग इस कोरोना बीमारी से घबरा ना करके अपने घरों में रहकर परिवार व बच्चों की सुरक्षा करें और उन को जागरूक करें कि वह घबराए ना यह बीमारी एक महामारी है जो सिर्फ परहेज से ही खत्म किया जा सकता है पूरा देश इससे जूझ रहा है | अभी तक कोई दवा इसका नहीं बना सिर्फ मात्र परहेज ही एक इलाज है आज विश्व के बड़े-बड़े देशों के डॉक्टर सिर्फ परहेज करने को घरों में रह कह करे | आज चाहे चीन में हो चाहे, इटली में हो या स्पेन में हो या अमेरिका में हो सभी देश परहेज कर रह है|
शुक्ला जी ने एक जानकारी और देते हुए कहा महामारियो का कोई दवा नहीं होता है सिर्फ परहेज ही इसका इलाज है आज भी अपने भारत में कुछ ऐसे महामारी बीमारियां है जिसका सिर्फ परहेज ही किया जाता है जिनमें से पीलिया, चिकन पॉक्स ,खांसी जुखाम, जैसे बीमारियों का भी सिर्फ नुक्सा से ही सही किया जाता है डॉक्टर दवा देते जरूर है किंतु कहते हैं कि दवा के साथ साथ परहेज भी जितना ज्यादा हो सके करें | एक बात और आप लोग अगर आपके घरों में खांसी, जुखाम अगर किसी को आ रहा है तो उस का परहेज कराएं | ताकि बीमारियां और ना बढ़े या कोरोना जैसी बीमारियां उसको ना पकड़े| सभी माता पिता बड़े बुजुर्गों से निवेदन है|आप सब इस लाकडाउन का सहयोग करें घर में रहकर परहेज करें | ताकि सुरक्षा की दृष्टि में आप स्वयं स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और दुसरो को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखे | यही हमारे देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना भी है | जरूरत पड़े तभी बाहर निकलिए वरना घर में सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *