Home > स्थानीय समाचार > 28 से हड़ताल पर सफाई कर्मचारी ,पूरे प्रदेश की सेवाएं होंगी प्रभावित

28 से हड़ताल पर सफाई कर्मचारी ,पूरे प्रदेश की सेवाएं होंगी प्रभावित

लखनऊ। पिछले कई दिनों से राजधानी में लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे यूपी सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को हज़रतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एन आर वाल्मीकि ने 28 से पूरे प्रदेश में काम बंद करने की चेतावनी सरकार को देते हुए कहा कि गत 6 अक्टूबर को शासन से अधूरी वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला है और सपा सरकार के समय से हम लोग इंतजार करते करते थक चुके है। 28 से आंदोलन के अंतिम चरण की बात करते हुए कहा कि जब पूरे प्रदेश में सफाई व्यवस्था ठप्प हो जाएगी तब सरकार को पता चलेगा कि हमारी कितनी जरुरत है।  11 सूत्रीय मांगों के बारे में बताते हुए वाल्मीकि ने कहा कि 35774 पदों पर भर्ती, सातवां वेतनमान, रुके हुए भत्तों का भुगतान, पदोन्नति, सफाई नायक का पदनाम, हमारी जाति से पार्षद का मनोनयन, पेंशन, बीमा और मृतक आश्रितों को नौकरी हमारी प्रमुख मांगें है।  प्रदर्शन में बैठे हुए सफाई कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि मांगों के सम्बन्ध में शासन-प्रशासन को अनेकों बार लिखा गया पर कार्यवाही ना होने से हमें मजबूरन ये कदम उठाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *