Home > स्थानीय समाचार > भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा संसद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न 

भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा संसद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न 

लखनऊ । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश जी ने आज प्रदेश मुख्यालय में हो रहे युवा संसद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश भर में युवा संसद कार्यक्रम को आयोजन कर रहा है। जिसके संबध में सभी जिलों में बैठक संपन्न हुइ। उन्होने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में मुख्यरूप से यूथ आइकाॅन, युवा जनप्रतिनिधि एंव छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहेगें। उन्होंने कहा कि युवा संसद कार्यक्रम युवाओं के बीच ऊर्जा का संचार करेगा तथा युवाओं के अन्दर नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों को विकासित करेगा। उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम युवाओं को राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अत्यधिक भागीदारी हो इन सब गुणों को भी विकसित करेगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, प्रसिद्ध खिलाड़ियो, समाज सेवी युवाओं की सहभागिता होगी। उन्होंने कहा इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की राजनीति में परिवारवादी राजनीति की बजाय आम युवाओं की राजनीति में सहभागिता को सुनिश्चित करना है। युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला ने बताया कि मुरादाबाद में 27 नवम्बर, प्रयाग में 28 नवम्बर, गोरखपुर, झांसी व लखनऊ 29 नवम्बर को बरेली 30 नवम्बर को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का विषय एक राष्ट्र, एक चुनाव तथा भारत में विकास के अवसर एवं चुनौतियां है। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल जी, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, डाॅ. दिनेश शर्मा जी व भाजपा प्रदेश महामंत्री (युवा मोर्चा) के प्रदेश प्रभारी अशोक कटारिया जी अपना मार्गदर्शन युवाओं को देंगें। बैठक में भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश महामंत्री कमलेश मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक और प्रदेश सयोंजक अनुभव द्विवेदी, नैनी गौतम, संतोष जायसवाल, मणिन्द पाण्डेय, सचिन अवस्थी एवं प्रियंक पांडेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *