Home > मध्य प्रदेश > बहुजन समाज की बेहतरी के लिए, महिलाओ को भी आगे आना होगा : लक्ष्य

बहुजन समाज की बेहतरी के लिए, महिलाओ को भी आगे आना होगा : लक्ष्य

लखनऊ | लक्ष्य की महिला टीम द्वारा “घर घर भीम चर्चा” अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर एडवोकेट लक्ष्मी गौतम व् रागिनी चौधरी के नेतृत्व में एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के आसियाना में स्थित किरन जी के निवास पर किया गया | बहुजन समाज की बेहतरी के लिए महिलाओ को भी आगे आना होगा अर्थात समाज के उत्थान के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सहभागिता देनी होगी तभी जाकर समाज उत्थान की राह पर चल सकेगा और इसमें महिलाओ की भूमिका और अहम् हो जाती है यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपनी सामाजिक चर्चा के दौरान कही | उन्होंने कहा कि अब देश बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान से चलता है जिसमे सभी को समानता का अधिकार है, महिलाओ को भी उतना ही अधिकार है जितना पुरुषों को है जबकि यह समानता का अधिकार महिलाओ को संविधान से पहले नहीं था | उन्होंने कहा कि देश की महिलाये और विशेषतौर से बहुजन समाज की महिलाये अन्धविश्वास व्रू ढ़िवादिता वाली बीमारी से ग्रस्त है और अगर बहुजन समाज अपना उत्थान चाहता है तो उसको अपनी महिलाओ को जागरूक करना होगा तथा इन बिमारियों से छुटकारा पाना होगा | लक्ष्य की महिला कमांडरों ने बहुजन समाज की महिलाओ से जोरदार अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर इस जागरूकता अभियान को मबजूत करे ताकि हमें भी इस प्रकार की बिमारियों से छुटकारा मिल सके और बहुजन समाज भी अपनी मजबूती की राह पर चल सके | इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर मालती कुरील, सरिता भारती, विजय लक्ष्मी गौतम, चेतना राव, वीना देवी विमल, नीलम चौधरी, कमलेश, रोशनी, पूनम दास, चंद्रकला देवी, संगीता देवी, पुष्पा देवी, सरिता सुनीता, ऊषा देवी व् चन्द्रकला देवी ने भी अपने विचार रखे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *