Home > अवध क्षेत्र > शिक्षक बच्चों को शिक्षा देकर समाज में एक प्रतिष्ठित एवं योग्य व्यक्ति बनाते है:- अनुपमा जायसवाल

शिक्षक बच्चों को शिक्षा देकर समाज में एक प्रतिष्ठित एवं योग्य व्यक्ति बनाते है:- अनुपमा जायसवाल

बच्चों को संचारी रोग से बचाव के लिए साफ-सफाई से रहने के बारे में जागरूक करें:- मा0 मंत्री
हरदोई | नवीन शिक्षा सत्र के तहत स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत अहिरोरी ब्लाक के नया गांव मुबारकपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार अनुपमा जायसवाल ने विद्यालय के बच्चों को युनीफार्म, जूता, मोजा एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि नवीन शिक्षा सत्र में 15 प्रतिशत अधिक बच्चों का नामांकन कराया जाये और प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा गुणवत्ता परक शिक्षा दें तथा बच्चों को समय पर मिड डे मील मीनू के अनुसार दिया जाये और बच्चों को वर्तमान में चल रहें संचारी रोग से बचाव के लिए साफ-सफाई से रहने के बारे में जागरूक करें। उन्होेने कहा कि शिक्षक बच्चों को शिक्षा देकर समाज में एक प्रतिष्ठित एवं योग्य व्यक्ति बनाते है और इसी लिए शिक्षकों का एक अलग ही सम्मान दिया जाता है।मा0 मंत्री जी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन में जनपद में काफी अच्छा काम हो रहा है और शिक्षा की गुणवत्ता में भी बहुत सुधार हुआ है परन्तु इसमें और अधिक सुधार की आवश्यकता है। कार्यक्रम में कन्या जूनियर हाई स्कूल बावन की बालिकाओ ने सरस्वती वन्दना, जू0हा0 स्कूल धीयर महोलिया की बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय सुरसा की बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के सन्दर्भ में नाटक तथा बालक/बालिकाओं द्वारा मनमोहक योगासन प्रस्तुत किया गया जिसकी मुख्य अतिथि सहित सभी ने सराहना की। इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी ने विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वयं के बनाये गये खिलौनों, मूर्ति आदि की लगाई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि सहित सभी का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बताया कि बच्चों के नामाकंन में जनपद प्रदेश में चैथे स्थान पर है और की गुणवत्ता के लिए और अधिक प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर तहसीलदार सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दूबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, सहायक निदेशक बचत कुमकुम शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, जिला व्यायाम शिक्षका शिमला सिंह, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *