Home > स्थानीय समाचार > अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र की अध्यक्षता में अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक सम्पन्न

अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र की अध्यक्षता में अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक सम्पन्न

लखनऊ । अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र की अध्यक्षता में अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक आहूत की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए अवध क्षेत्र अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि हम सब संयम,सजगता,अनुशासन एवं हिम्मत से ही कोरोना महामारी को परास्त कर सकते हैं।जिस तरह हम सबने मिल- जुलकर कोरोना की पहली लहर का डटकर मुकाबला कर उस लहर को परास्त किया उसी तरह हमे बिना डरे व हिम्मत हारे कोरोना की दूसरी लहर को भी परास्त करना होगा। देश व प्रदेश की सरकार पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोरोना की दूसरी लहर को भी परास्त करने में तेजी से अग्रसर हैं अतः हमें भी सकारात्मक रहते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करना चाहिए।भाजपा की सरकारें व कार्यकर्ता जिस तरह से कोरोना पीड़ितों की मदद करने को कटिबद्ध हैं उसकी भी मैं दिल से प्रशंसा करता हूँ।योगी जी अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता को दर्शाते हुए कोरोना को शीघ्र नियंत्रण में लाने का जो सफल प्रयास कर रहे हैं उसकी भी मैं इस बैठक के माध्यम से भूरि भूरि प्रशंसा करता हूँ।ऑक्सीजन व अन्य उपकरणों की कालाबाज़ारी पर रोक लगाकर दोषियों को गिरफ्तार कर आम जनता को अधिक से अधिक मदद पहुँचाने का कार्य भी योगी जी के नेतृत्व में किया जा रहा है जो कि काबिले तारीफ है।
मोदी जी ने देश के आम जनमानस को शीघ्र से शीघ्र मदद पहुंचाने के लिए जिस तरह आसमान,समुन्द्र, रेल और सड़क मार्गों का इस्तेमाल कर यथाशीघ्र ऑक्सीजन व अन्य उपकरण को पूरे देश में पहुंचाने का जो कार्य किया है उसके लिए मैं उन्हें कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए उनकी प्रशंसा करता हूँ।जिस तेजी के साथ लखनऊ में कोविड सेंटरों का निर्माण व पूरे देश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है वह भी अपने आप में एक मिसाल है।
अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र ने भाजपा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कोरोना पीड़ितों व उनके परिवारों की मदद करने का आवाहन करते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए पूरे मनोयोग से इस पुनीत कार्य में लग जाएं यही भाजपा की पहचान है।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस बैठक में शिवभूषण सिंह,नीरज वर्मा,त्रियम्बक तिवारी,विजय सिंह,संजय गुप्ता मोहित मिश्रा,विमल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *