Home > अवध क्षेत्र > रूस ने दूसरी बार सीज फायर का ऐलान किया सुबह रूस ने यूक्रेन के खार किल शहर में रिहाइशी इमारतों को बनाया निशाना

रूस ने दूसरी बार सीज फायर का ऐलान किया सुबह रूस ने यूक्रेन के खार किल शहर में रिहाइशी इमारतों को बनाया निशाना

उन्नाव। रूस ने दूसरी बार सीज फायर का ऐलान किया सुबह रूस ने यूक्रेन के खार किल शहर में रिहाइशी इमारतों को बनाया निशाना। जेलसकीका झुकने से इनकार बोले युद्ध में अत्याचा र करने वाले सभी लोगों को सजा दूंगा, रूस यूक्रेन मैं चल रही जंग का आज 12 दिन है यूक्रेन पर रूस सेना के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं इससे यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं इस युद्ध में जवानों महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की जान गई है यूक्रेन राष्ट्रपति जेलसको युद्ध के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की कसम खाई जेलसको अपने संबोधन में कहा यह क्या है जानबूझकर की गई हत्या क्योंकि रूस ने सोमवार को और भी ज्यादा गोलीबारी करने की चेतावनी दी है हम इसे कभी नहीं भूलेंगे और ना ही इसमें शामिल लोगों को माफ करेंगे हम अपनी जमीन पर अत्याचार करने वाले सभी लोगों को सजा देंगे कब्र के अलावा इस धरती पर कोई शांत जगह नहीं होगी। यूक्रेन युद्ध को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी हालांकि रूस इस सुनवाई में हिस्सा नहीं ले रहा है यह सुनवाई आज और कल 2 दिन चलेगी इधर रूस ने पूरे यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया है। इस दौरान युद्ध में फंसे लोगों को निकालने के लिए कारी डोर बनाया जाएगा यह दूसरी बार है जब रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया है इससे पहले दो शहरों में सीजफायर किया गया था हालांकि रूस ने इस कुछ घंटों में खत्म करके बमबारी शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *