Home > स्थानीय समाचार > इलाहाबाद में सामुुहिक हत्याकाण्ड में पीडि़त परिजनों से मिले पूर्व सांसद

इलाहाबाद में सामुुहिक हत्याकाण्ड में पीडि़त परिजनों से मिले पूर्व सांसद

पीडित से मिलने पहुंचे मंत्री को दिया पॉच सूत्री मांग पत्र
लखनऊ। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू ने आज एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ इलाहाबाद के नवाबगंज क्षेत्र में हुई हैवनियत भरी घटना में बचे परिवार के सदस्य रंजीत से मुलाकात कर घटना पर रोष जातते हुए पीडित को ढाढ़स बढ़ाया। श्री साहू ने इस दौरान मुख्यमंत्री को प्रेषित इस सन्दर्भ में पॉच सूत्री मांग पत्र यहॉ पहुंचे प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्वार्थ नाथ सिंह को भी यह मांग पत्र स्वंय सौप कर उक्त मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग रखी। श्री साहू ने इस दौरान एक ही परिवार के साथ हुई इस हैवनियत भरी घटना को भारी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ वर्तमान सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
श्री साहू ने सोमवार को इलाहाबाद के नवाबगंज ग्राम जुड़ापुर में व्यवसायी एवं साहू समाज के एक परिवार में पति-पत्नि एवं उनकी दो बेटियों की हत्या को कायरना घटना बताते हुए,मुख्यमंत्री श्री योगी अदित्यनाथ को पत्र लिखकर पांच सूत्रीय मांग रखी थी। इलाहाबाद में आज मष्तक परिवार में किसी तरह जिन्दा बच पाए परिवार के इकलौते लड़के रंजीत से मुलाकात के बाद श्री साहू ने महासंभा के प्रतिनिधि मण्डल में शामिल  प्रदेष अध्यक्ष  रामऔतार साहू, राश्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेष साहू, युवा प्रदेष कार्यवाहक अध्यक्ष रमाषंकर तेली एडवोकेट इसके साथ इलाहाबाद के  रामलोचन साहू, श्री कमलेष साहू, डॉ नीता साहू,  अमरनाथ गुप्ता, अषोक कुमार गुप्ता एडवोकेट ने इलाहाबाद पहंचे उत्तर प्रदेष सरकार मे चिकित्सा सवासथ मंत्री श्रीमान सिद्धार्थनाथ सिंह  को माँगपत्र  दिया। मांग पत्र में कहा गया कि 24 अप्रैल 2017 को दबंग लोगों द्वारा एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी ये भी आषंका है कि हमारे समाज की दोनों बेटियों के साथ रेप भी किया गया इसके बाद घर में उपस्थित परिवार के चारों सदस्यों की हत्या कर दी गयी परिवार में बचा एक बेटा परीक्षा देने प्रतापगढ़ गया हुआ था एक बेटी षिमला में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए और हत्यारों पर एनएसए भी लगाया जाए तभी पीडि़त परिवार को न्याय मिल पायेगा।आदरणीय महोदय हमारे समाज के साथ इतनी बडी घटना हमारा समाज बर्दास्त नहीं कर पा रहा है परिवार में बचे दो सदस्य काफी भयभीत हैं बेटी और बेटे डरे और सहमे हैं। मैं अपने समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते विषेश रूप से मांग करना चाहता हूँ कि पीडि़त परिवार को 1.बेटा रंजीत कुमार गुप्ता को सुरक्षा प्रदान किया जाए। 2.रंजीत कुमार गुप्ता को सरकारी नौकरी दी जाए।3. अपराधियों का षस्त्र लाइसेन्स रद् किया जाए।4.रंजीत के परिवार को षस्त्र लाइसेन्स दिया जाए। 5.रंजीत के परिवार को 50 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *