Home > स्थानीय समाचार > बख्शी का तालाब तहसील बिना नायब तहसीलदार के चल रही है

बख्शी का तालाब तहसील बिना नायब तहसीलदार के चल रही है

संवाददाता राज इटौंजा

लखनऊ। बख्शी का तालाब तहसील बिना नायक तहसीलदार के चल रहा है। जिससे वादकारी दर-दर भटक रहे हैं उन्हें न्याय मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना पर पड़ रहा है।बीकेटी बार एसोसिएशन के महामंत्री आशीष कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि बख्शी का तालाब तहसील में नायबतहसीलदार के दो पद हैं। वर्तमान समय में दोनों पद रिक्त हैं नायब तहसीलदार इटौंजा के पद पर काफी समय से कोई नियुक्ति नहीं हुई है और एक नायब ध्रुव कुमार यादव का प्रमोशन होने के उपरांत वह भी चले गए जिस कारण15 अक्टूबर से बख्शी का तालाब नायबतहसील के बिना चल रही है। यहां अतिशीघ्र नायब तहसीलदार की तैनाती के लिए क्षेत्रीय विधायक माननीय अविनाश त्रिवेदी जी को ज्ञापन महामंत्री आशीष सिंह द्वारा 20 अक्टूबर को दिया गया है और इसकी सूचना जिलाधिकारी महोदय को भी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नियुक्ति नहीं की गई है जिससे पेंडेंसी बढ़ रही है और बहुत सारे वाद लंबित पहले से पड़े हुए हैं जिनका निस्तारण नहीं हो सका है इसलिए बीकेटी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता साथियों में रोष व्याप्त है वादकारियों को सुलभ और त्वरित न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता वादकारियो के हित की लड़ाई लड़ता है ।जिसमें बीकेटी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता साथियों की भूमिका सदैव अग्रणी रहती है ।बीकेटी बार के महामंत्री आशीष सिंह के द्वारा बताया गया है कि यदि शीघ्र नायब तहसीलदार की नियुक्ति नहीं होती है तो बीकेटी बार एसोसिएशन बैठक कर अगली भूमिका तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *