Home > स्थानीय समाचार > आधा दर्जन स्वर्ण अपने नाम कर चुके शूटिंग के खिलाड़ी संस्कार को मिला युवा खेल रत्न पुरस्कार

आधा दर्जन स्वर्ण अपने नाम कर चुके शूटिंग के खिलाड़ी संस्कार को मिला युवा खेल रत्न पुरस्कार

लखनऊ। यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 2017 में तीन स्वर्ण हासिल करने के साथ ही जूनियर स्तर पर कई बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संस्कार हवेलिया को खेलों में उनके शानदार योगदान के लिए युवा खेल रत्न पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय पुस्तक मेला के तहत मोती महल लॉन में एक समारोह में उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने दिया, जिसे संस्कार के पिता शक्ति प्रकाश हवेलिया ने प्राप्त किया। इस दौरान प्रसिद्ध खेल प्रेमी और उपाध्यक्ष, यूपी रोइंग एसोसिएशन अवधेश शुक्ला ने संस्कार हवेलिया को एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि व्यक्तिगत तौर पर प्रदान की। संस्कार वर्तमान में लीमा (पेरू) में 27 सितम्बर से दस अक्टूबर तक आयोजित विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल है। संस्कार हवेलिया ने इस चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन ओपन व्यक्तिगत में 11वां स्थान, 50 मीटर प्रोन मिक्स टीम इवेंट में नौंवा स्थान और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम इवेंट में पांचवां स्थान हासिल किया। इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ.आरपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कार हवेलिया शूटिंग में अपने निशाने से अपने शहर की तस्वीर बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में शूटिंग को बढ़ावा देने के समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कर रहे 20 वर्षीय संस्कार दिल्ली की डा.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्यास करते है। संस्कार को आल इंडिया इंटर स्कूल 2017 में स्वर्ण, यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप-2017 में तीन स्वर्ण, प्रथम इंडियन रेवेन्यू शूटिंग चैंपियनशिप-2017 में यूथ व जूनियर में स्वर्ण, आल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप-2019 में जूनियर व सीनियर में स्वर्ण मिला था। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में संस्कार अपना लोहा मनवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *