Home > स्थानीय समाचार > अभियंत्रण जोन 1 में नियमो के विरुद्ध सहायक प्रोजेक्ट इंजीनियर/ड्राफ्टमैन तैनात राजेश श्रीवास्तव हुए  मुख्य अभियंता /मुख्य नगर नियोजक कार्यालय से संबद्ध

अभियंत्रण जोन 1 में नियमो के विरुद्ध सहायक प्रोजेक्ट इंजीनियर/ड्राफ्टमैन तैनात राजेश श्रीवास्तव हुए  मुख्य अभियंता /मुख्य नगर नियोजक कार्यालय से संबद्ध

मुख्य अभियंता इंदू शेखर ने सभी नियमों को ताख पर रखकर दिया था चार्ज
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में भ्रष्ट बाबुओं और भृष्ट अधिकारियों के चर्चे अक्सर प्रकाशित होते रहते हैं। परंतु एक नया प्रकरण ऐसा प्रकाश में आया है जो बिल्कुल अलग है। सत्ता में अहम पकड़ रखने वाले मुख्य अभियंता इंदू शेखर प्राधिकरण में कार्यरत अवर अभियंताओं , अधिषासी अभियंताओं व अन्य कर्मचारियों को एक विशात पर रखे मोहरों की तरह मनमाने तरीके से सभी नियमों को ताख पर रखकर तैनाती देते आये है । कुछ माह पूर्व  मुख्य अभियंता इंदू शेखर ने  अभियंत्रण जोन 1 में नियमो के विरुद्ध राजेश श्रीवास्तव को सहायक प्रोजेक्ट इंजीनियर/ड्राफ्टमैन के पद पर तैनात कर दिया था। अवर अभियंता अंशु गर्ग ने जब इसका प्राधिकरण हित में विरोध किया तब अवर अभियंता अंशू गर्ग को पुरुष्कृत करने की बजाय सत्ता में हनक रखने वाले मुख्य अभियंता ने  नियमो के विरुद्ध सहायक प्रोजेक्ट इंजीनियर/ड्राफ्टमैन तैनात राजेश श्रीवास्तव पर कार्यवाही न करके मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध कर दिया । ऐसा उन्होंने किस दबाव में किया या किसी व्यक्तिगत लालच में किया। जबकि नियमो को ताख पर रखकर अरबों रुपये का भुगतान करने वाले व्यक्ति को तैनाती दी। गौरतलब तो यह है कि उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण ने त्वरित कार्यवाही करके के नियमों के विरुद्ध तैनात राजेश श्रीवास्तव को अभियंता /मुख्य नगर नियोजक मुख्य कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। परंतु अभी तक मुख्य अभियंता के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की है। यह एक अहम सवाल उठता है आखिर इसका क्या कारण है मुख्य अभियंता की राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़ या  उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण का कोई विशेष प्रेम ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *