Home > अपराध समाचार > बहन की ननद की बैंककर्मी ने बनाई थी फर्जी फेसबुक आईडी, गिरफ्तार

बहन की ननद की बैंककर्मी ने बनाई थी फर्जी फेसबुक आईडी, गिरफ्तार

लखनऊ। बहन की ननद से शादी करने की चाह पूरी नहीं होने पर निजी बैंक कर्मी ने उसे बदनाम करने की ठान ली। फर्जी फेसबुक आईडी बना आरोपी ने युवती के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। वहीं, साइबर सेल पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ हजरतगंज अभय मिश्र ने बताया कि नाका ब्रांच के क्लर्क व तिलक नगर निवासी अमरेन्द्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ निजी स्कूल की शिक्षिका ने 5 अप्रैल को बाजारखाला कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। अमरेन्द्र पर आरोप है कि उसने शिक्षिका के नाम से एक फेसबुक आईडी बनाई। जिसमें आरोपी ने शिक्षिका अश्लील फोटो लगाई थी। साथ ही शिक्षिका का चरित्र हनन करने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी कर रहा था। वहीं, परिचितों से शिक्षिका को उसके नाम से चलाई जा रही फेसबुक आईडी के बारे में जानकारी हुई तो वह सन्न रह गई। सीओ हजरतगंज ने बताया कि अमरेन्द्र अपनी रिश्तेदार को ही परेशान कर रहा था। उसके पास से फेसबुक आईडी बनाने में इस्तेमाल हुआ मोबाइल फोन व सिम बरामद हुआ है। अमरेन्द्र पीड़ित युवती के भाई का साला है। वह काफी वक्त से शिक्षिका से शादी करना चाहता था। पर, उसकी हरकतों की वजह से शिक्षिका उससे दूरी बना कर रहती थी। वहीं, चाहत पूरी नहीं होने पर अमरेन्द्र ने युवती को बदनाम करने की साजिश रची। इसी कारण से उसने फर्जी फेसबुक आईडी तैयार की थी। युवती की फर्जी आईडी बनाने के लिए अमरेन्द्र ने अपने ही मोबाइल व नम्बर का प्रयोग किया था। उसने युवती की असली फेसबुक आईडी से उसके फोटो डाउनलोड किए थे। वहीं, कम्प्यूटर साफ्टवेयर से उसने फोटो में छेड़छाड़ कर युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाई और फर्जी फेसबुक आईडी पर अपलोड कर दी। सीओ हजरतगंज अभय मिश्र ने बताया कि युवती की शिकायत मिलने पर फर्जी आईडी की डिटेल फेसबुक हेडक्वार्टर से मांगी गई थी। आईपी एड्रेस के बारे में डिटेल मिलते ही सर्विलांस के सहारे पड़ताल करते हुए मोबाइल नम्बर की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *