Home > स्थानीय समाचार > नाम का दुर्पयोग रोकने के लिये हिन्दु युवा वाहिनी ने घोषित किये पदाधिकारी

नाम का दुर्पयोग रोकने के लिये हिन्दु युवा वाहिनी ने घोषित किये पदाधिकारी

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण वाली हिन्दु युवा वाहिनी ने नाम के दुर्पयोग को रोकने के लिये सोमवार को वाहिनी के पदाधिकारियों की सूची जारी की । प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए वाहिनी के प्रदेश महामंत्री इ० पी के मल्ल ने कहा कि मेरठ और गोरखपुर में हिन्दु युवा वाहिनी के नाम का दुर्पयोग करने की जानकारियां मिलने के बाद योगी जी ने सख्त निर्देश दिये है कि वाहिनी के कार्यकर्ता संयमित आचरण करते हुए प्रदेश की जनता की सेवा करे और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे और यदि किसी व्यक्ति को हिन्दु युवा वाहिनी के नाम का दुर्पयोग करते पाया गया तो उस व्यक्ति पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी । मल्ल ने बताया कि पिछले दिनों टीवी चैनलों पर एक व्यक्ति हिन्दु युवा वाहिनी की तरफ से डिबेट कर रहा था परंतु जानकारी करने पर पता चला कि उस व्यक्ति का वाहिनी से कोई सम्बंध नहीं है और उसने मेरठ में होल्डिंग इत्यादि के माध्यम से खुद को वाहिनी का प्रवक्ता बना रखा । पी के मल्ल ने बताया कि इसी प्रकार गोरखपुर में कुछ मनबढ़ लोग भगवा गमझा पहन कर ट्रकों से हिन्दु युवा वाहिनी का नाम लेकर अवैध वसूली कर रहे थे जिनकों वाहिनी के सदस्यों ने पुलिस से गिरफ्तार करवाया । ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये पूज्य योगी महाराज ने स्पष्ट व कड़े दिशा निर्देश दिये है । पदाधिकारियों की लिस्ट जारी करते हुए मल्ल ने कहा कि योगी जी के निर्देशों का पालन न करने वाले पदाधिकारी या कार्यकर्ता को वाहिनी से निष्काषित करने के साथ साथ संवैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी ।
नयी प्रदेश इकाई की घोषणा करते हुए पी के मल्ल ने बताया कि डुमरियागंज से विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश प्रभारी(9415210121), डॉ० राकेश राय प्रदेश संयोजक एवं कार्यकारी अध्यक्ष (9838144444)तथा पी के मल्ल प्रदेश महामंत्री(9918620330) बनायें गये है । इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर 5 पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देने के साथ साथ प्रदेश मंत्री, सम्भाग प्रभारी तथा विभाग प्रभारी बनायें गये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *