Home > लाइफस्टाइल > योगी सरकार में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को हक़ के बदले मिली लाठियां

योगी सरकार में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को हक़ के बदले मिली लाठियां

लखनऊ | हज़रतगंज स्थित विधान सभा मार्ग पर पूरे प्रदेश से आयी हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर कल से रोड जाम कर प्रदर्शन कर रही है प्रदर्शन 24 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनकी मगाओ पर धयान नहीं दिया और साथ ही विरोध प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से झड़प और लाठीचार्ज भी हुवा और वाटर कैनन का प्रयोग भी किया गया था लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों अपनी मांगों को लेकर डटी हुई है । वीओ–आपको बता दे कि लखनऊ में पिछले एक महीने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहीं हैं l इनका कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तनख्वाह 18,000 और सहायक कार्यकर्ताओं की 9,000 तनख्वाह की मंजूरी पर कोर्ट ने सहमति दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने से पहले उन्होंने हमारी मांगो को पूरा करने का वादा किया था lपर पूरे 6 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने हमारी मांगो को पर कोई ध्यान नही दिया। वर्तमान में हमारी स्थिति बहुत ही खराब है हमे 4,000 रुपये वेतन के रूप में दिया जाता है इतना कम वेतन होने के बावजूद भी हमे समय पर वेतन नही दिया जाता हैं। साथ ही 6 महीने तक वेतन रोक लिया जाता है । अब सरकार हमारी मांगे पूरी करे जिसके लिए हम सब पूरे प्रदेश से यहाँ पर पिछले एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे है, मांगे पूरी न होने पर काम बंद कलम बंद करके हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहा।पर सरकार ने हमारी माँगो पर कोई ध्यान नही दिया।जिसके विरोध में कल से प्रदेश भर से आई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन अभी जारी ही था की पुलिस ने सड़क खाली करने का अल्टीमेटम दिया है कहा अगर आप सड़क खाली नहीं करेंगी तो आपकी कोई भी मांग पूरी नहीं होगी और साथी कहां की आपको 1 घंटे का समय है सड़क खाली कर दे वरना आप को जबरदस्ती हटा दिया जाएगा।वही एक घंटे बीत जाने के बाद भी आगनबाड़ी कार्यकर्ती हटने को तैयार नहीं हुई तो अंत मे पुलिस ने सड़क खली करने के लिय उनपर जाम कर लाठिया भाजी और उन्हे सड़क से हटा कर गाढ़ी पार्क मे बैठा दिया | यहाँ तक कि पुलिस अधिकारीयों ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बल पकड़ घसीटा और लाठियां भांजी | लाठीचार्ज के दौरान प्रदर्शन कर रही आगनबाड़ीकार्यकर्ती पुलिस पर पथराव कर दिया जिस कई महिलाओ के सर और हाथ पैर टूट गए,और गंभीर रूप से घायल हो गई | पुलिस ने तुरंत घायलों को धरने से जबजस्ती अस्पताल मे इलाज के लिए भेजा | वही इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओ ने प्रदेश सरकार को दोसी बताते हुवे हंगामा करती रही | वही पुलिस की माने तो उन्होने महिलाओ को सड़क खली करने को कहा तो महिलाओ ने महिला सिपाही से बत्तमीजी के साथ महिला पर पथराव कर दिया और पुलिस और प्रदर्शन करियो मे भिड़त हो गई और पुलिस ने उन्हे सड़क से हटा कर पार्क के अंदर कर दिया है और उनकी सछम अधिकारी से बात करने की बात की जारही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *