Home > लाइफस्टाइल > राज्यपाल ने राजभवन में अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से नये वर्ष पर मुलाकात की

राज्यपाल ने राजभवन में अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से नये वर्ष पर मुलाकात की

रंजीव
लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में बड़ी संख्या में गणमान्य सहित आमजन ने भेंट कर नववर्ष की बधाईयाँ दी। राज्यपाल ने भी सभी का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया तथा नूतन वर्ष की बधाईयाँ दी। राजभवन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी, जल निगम के अध्यक्ष जी0 पटनायक, प्रमुख सचिव वित्त अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव खादी नवनीत सहगल, प्रबन्ध निदेशक (लखनऊ मेट्रो)  कुमार केशव सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिवगण, कुलपति प्रो0 एस0पी0 सिंह, कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, कुलपति डाॅ0 निशिथ राय, कुलपति प्रो0 माहरूख मिर्जा, पूर्व मंत्री अम्मार रिज़वी, संस्थानों के निदेशक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण, पत्रकारगण, अनेक कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी, छात्र-छात्रायें तथा गणमान्य नागरिकों आदि ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी।
माननीय नाईक ने सभी को नये साल की बधाई देते हुए कहा कि नया वर्ष सभी के लिये सुख, समृद्धि और समाधान लेकर आये। नये वर्ष का पहला दिवस आत्मावलोकन का दिन होता है जिसमें नये संकल्पों के साथ आगे की कार्ययोजना बनानी चाहिए। हर व्यक्ति नये वर्ष में एक नये संकल्प का चयन करें और उसे पूरा करने का प्रयास करें। यह संकल्प खुद में बदलाव लाने का भी हो सकता है। स्वयं में बदलाव लाने पर सामूहिक तौर पर इसका अच्छा परिणाम हो सकता है। चाहे यह नशामुक्ति, स्वच्छता, साक्षरता या अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना हो। उन्होंने कहा कि समाज को बदलने से पूर्व स्वयं को बदलना होगा। इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भेंट की तथा उन्हें व उनके परिजनों को नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री राज्यपाल सुश्री जूथिका पाटणकर तथा सचिव श्री राज्यपाल  चन्द्र प्रकाश, विशेष सचिव श्रीमती नेहा पाण्डेय भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *