Home > धर्म संसार > सनातन महासभा द्वारा 38वीं गोमती महाआरती

सनातन महासभा द्वारा 38वीं गोमती महाआरती

हरिद्वार की तर्ज पर 11 मंचो से हुई मां गोमती आरती
रंजीव
लखनऊ 1 जनवरी। सनातन महासभा की ओर से नये साल की शुरुआत सोमवार को झूलेलाल वाटिका हनुमान सेतु निकट गोमती तट पर आदि गंगा मां गोमती आरती के साथ की। अयोध्या, वृन्दावन, नैमिषारयण से आये आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रों और 51 शंख, घंटे-घडियाल के ध्वनि के साथ मां गोमती की पूजा अर्चना व दीप दीपदान का कार्यक्रम जब हुआ तो माहौल और भक्ति से सराबोर हो गया। महाआरती का आरम्भ स्वस्तिवाचन, मंगलाचरण, शंखनाद के साथ हरिद्वार की तर्ज पर 11 मंचो से भव्य 38वीं आदि गंगा माँ गोमती महाआरती सम्पन्न हुई। महाआरती पूज्य श्री श्री 1008 श्री महंत धर्मेंद्रदास जी महाराज, स्वामी मुरारीदास जी, प्रथम महिला महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, आनंद नारायण जी महाराज के सानिध्य में हुआ। संयोजक डॉ0 प्रवीण ने बताया कि नव वर्ष दिवस को विश्व सनातन धर्म दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही 2018 में श्रीराम मंदिर निर्माण हो, गौहत्या बंद हो, पर्यावरण संरक्षण के तहत स्वच्छ नदी विस्तार और परिवार नियोजन कानून बनाकर सभी पर लागू होने को लेकर संकल्प कराया गया। इस अवसर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये और सनातन धर्म और संस्कृति के विस्तार हेतु सनातन आपके द्वार के अन्तर्गत स्वरा त्रिपाठी, धु्व और सोनल सिंह को ब्रांड भी घोषित किया गया।
विशेष कार्यक्रम में सनातन अन्न सेवा और सनातन वैदिक पुस्तकालयों पर चर्चा हुई। सनातन शिरोमणि सम्मान और गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके बाद भक्तो ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। सनातन प्रतियोगिता के अन्तर्गत तमाम लोगों ने रामायण, गीता, रामचरितमानस और वेदों और महापुरूसों से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया और एस ए पी एल कंपनी व इंडिया प्लांटेशन ने पुरूस्कार वितरित किये। आरती से पूर्व स्वच्छता अभियान के तहत दिन में आरती स्थल के आस-पास की सफाइ अभियान किया गया तथा इसको लेकर महासभा ने संकल्प भी लिया।
संचालन पवन सिंह ने तथा आभार संतोष पाण्डेय ने किया। इस विशेष महाआरती में डॉ0 श्वेता सिंह, शालिनी आर्या, गणेश कुमार, आशा सिंह, विश्वास सिंह, अभिजीत विशेन, विकास मिश्र, कमल कपूर, हेमलता त्रिपाठी, मनु सिंह, डॉ0 रूबी सिन्हा, धर्मेन्द्र वर्मा, कोमल, दिव्या शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ हुए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *