Home > स्थानीय समाचार > नगर निगम का आकस्मिक निरिक्षण

नगर निगम का आकस्मिक निरिक्षण

लखनऊ | नगर निगम का आकस्मिक के दौरान जोन-1 अन्तर्गत बी0एन0 रोड पर सुपर मार्केट के सामने स्थित कूड़ाघर, चकबस्त कोठी के पास स्थित कूड़ा पड़ाव घर तथा मा0 उच्च न्यायालय के सामने स्थित कूड़ाघर से कूड़े का उठान हुआ पाया गया तथा मौके पर बलराम पुर अस्पताल के सामने तथा बेलदारी लेन के कोने पर स्थित कूड़ाघरों से आर0आर0 विभाग के वाहन द्वारा कूड़ा उठवाये जाने की कार्यवाही की जा रही थी। जोनल अधिकारी, जोन-1 को निर्देशित किया जाता है कि अपने अधीन सफाई कार्य के पर्यवेक्षण हेतु तैनात सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं बीट इंचार्ज को निर्देशित कर दें कि समस्त कूड़ाघरों से कूड़ा उठवाये जाने के उपरांत उक्त स्थल की झाडू लगाकर सफाई करा दी जाय तथा बचे हुए कूड़े को सुव्यवस्थि कर दिया जाय, ताकि स्थल पर कूड़ा बिखरा हुआ न रहे। साथ ही मुख्य अभियंता (आर0आर0) को निर्देशित किया जाता है कि कूड़ा निस्तारण कार्य में लगे वाहन चालकों को अपने स्तर से निर्देशित कर दें कि वाहन पर कूड़ा भरे जाने के उपरांत उसे तिरपाल से ढककर ही डम्पिंग स्थल तक ले जाने की कार्यवाही की जाय, ताकि कूड़ा सड़क पर न गिरने पाये। जोन-8 अन्तर्गत कानपुर रोड मुख्य मार्ग, शहीद पथ, स्मृति उपवन, रमाबाई अम्बेडकर रैली मैदान स्थल, एल0डी0ए0 कालोनी, बंगलाबजार, खजाना चैराहे के आस-पास तथा आशियाना कालोनी आदि क्षेत्रों में सफाई कार्य संतोषजनक पाया गया। जोन-1 को निर्देशित किया जाता है कि अपने अधीन सफाई कार्य के पर्यवेक्षण हेतु तैनात सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं बीट इंचार्ज को निर्देशित कर दें कि समस्त कूड़ाघरों से कूड़ा उठवाये जाने के उपरांत उक्त स्थल की झाडू लगाकर सफाई करा दी जाय तथा बचे हुए कूड़े को सुव्यवस्थि कर दिया जाय, ताकि स्थल पर कूड़ा बिखरा हुआ न रहे। साथ ही मुख्य अभियंता (आर0आर0) को निर्देशित किया जाता है कि कूड़ा निस्तारण कार्य में लगे वाहन चालकों को अपने स्तर से निर्देशित कर दें कि वाहन पर कूड़ा भरे जाने के उपरांत उसे तिरपाल से ढककर ही डम्पिंग स्थल तक ले जाने की कार्यवाही की जाय, ताकि कूड़ा सड़क पर न गिरने पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *