Home > लाइफस्टाइल > एनटीपीसी हादसा: तीसरे एजीएम ने भी तोड़ा दम

एनटीपीसी हादसा: तीसरे एजीएम ने भी तोड़ा दम

मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 43
लखनऊ। एनटीपीसी ऊंचाहार के हादसे में मृतकों की संख्या 43 पहुंच गई है। तीसरे अतिरिक्त महाप्रबंधक मुखर्जी राम ने भी आज दम तोड़ दिया है। एक नवंबर के हादसे में यहां पर कार्यकरत श्रमिकों के साथ तीन अतिरिक्त महाप्रंबधक भी घायल हो गए थे। अतिरिक्त महाप्रबंधक मुखर्जी राम ने आज दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनको लेकर मृतकों की संख्या अब 43 हो गई है। अभी भी राजधानी में 17 घायलों का इलाज चल रहा है। जिनमें आठ बेहद गंभीर है। दिल्ली के सफदरगंज सहित अन्य अस्पताल में 15 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें सात की हालत गंभीर बनी है।एनटीपीसी ऊंचाहार के हादसे में गंभीर रूप से घायल एजीएम मुखर्जी राम ने भी आज दम तोड़ दिया। अब तक यहां के तीन एजीएम समेत 43 की मौत हो गई है। इनसे पहले कल दिल्ली में भर्ती एनटीपीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई थी। उनसे पहले एजीएम संजीव कुमार ने दम तोड़ा था। गौरतलब है कि एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठवीं यूनिट में एक नवंबर को बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा हुआ था। हादसे के बाद झुलसे श्रमिकों को रायबरेली, लखनऊ और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। इस हादसे में गत बुधवार तक 42 श्रमिकों, कर्मचारियों की मौत हो चुकी थी। जिले में 19 लोगों की मौत हुई, जबकि बाकी ने लखनऊ और दिल्ली के अस्पतालों में दम तोड़ा था। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में भर्ती एनटीपीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव की मौत के बाद अतिरिक्त महाप्रबंधक मुखर्जी राम ने भी आज दम तोड़ दिया है और अब मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 43 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *