Home > लाइफस्टाइल > दशहरे के साथ ही के0जी0एम0यू0 की डॉ0 गीतिका नंदा ने स्तन कैंसर जागरूकता अभियान का भी किया आयोजन 

दशहरे के साथ ही के0जी0एम0यू0 की डॉ0 गीतिका नंदा ने स्तन कैंसर जागरूकता अभियान का भी किया आयोजन 

लखनऊ | हर जगह होने वाले दशहरा और रावण दहन से कुछ अलग हटकर चॉंस्लर क्लब, आशियाना में दशहर महोत्सव के साथ ही स्तन कैंसर जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रमका आयोजन किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ की स्तन रोग विशेषज्ञ डॉ0 गितिका नंदा सिंह द्वारा जिजीविषा सोसायटी एवं आरोग्य भारती के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर डॉ0 गितिका नंदा सिंह ने बताया कि इस आयोजन में तकरीबन 2,000 लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें ज्यादातर महिलाएँ थी अतः यह उपलक्ष्य महिलाओं को जागरूक करने के लिए उचित मंच था। स्तन कैंसर भारतवर्ष और विश्व में सबसे सामान्य कैंसर है और यह कैंसर महिलाओं में कैंसर से होने वाली मृत्यु की सबसे सामान्य वजह भी है। हर साल भारत में 1,62,468 महिलाओं को स्तन कैंसर का निदान होता है और 87,090 महिलाओं की इसके वजह से मृत्यु होती है। जबकि स्तन सतही अंग होने के कारण इसका निदान अग्रिम अवस्था में ही किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में लखनऊकी मा0 महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी विशिष्ठ अतिथि थी और उन्होंनें अपने शब्दों से महिलाओं को जागरूक किया। डॉ0 गितिका नंदा सिंह ने भी महिलाओ को स्वयं स्तन कैंसर परीक्षण और वार्षिक मेमोग्राफी कराने को कहा। इसके अतिरिक्त इसी प्रोग्राम के अंतर्गत एक फैशन शो भी आयोजन किया गया था। जिसके जज् मिसेज इंडिया क्वीन 2017 और मिसेज यू0पी0 2016 गितांजली सिंह और म्यूजिक डायरेक्टर और गायिका अनुपमा राग भी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *