Home > लाइफस्टाइल > महापौर ने लगाई बच्चो की स्वच्छता की पाठशाला

महापौर ने लगाई बच्चो की स्वच्छता की पाठशाला

लखनऊ | महात्मा गांधी मोंटसरी इंटर कॉलेज का 49वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्था के बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका हनुमान चालीसा का मंचन कर दर्शकों का मन मोहा । इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने उपस्थित बच्चो की स्वच्छता की पाठशाला लगाते हुए कहा हमे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान को सफलतम बनाने के लिए स्वच्छता को अपनी आदत में शुमार करना होगा। महापौर ने बच्चों का आव्हान करते हुए कहा कि आपको अपने बालहठ से आस-पड़ोस को जागरूक करना होगा | इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सर्वश्रेष्ठ छात्र/छात्रा का पुरुष्कार कक्षा 7 के उत्कर्ष द्ववेदी, कक्षा 9 के साथ हेमंत रस्तोगी, कक्षा 10 की गौरी वर्मा,कक्षा 11 की जनवी वर्मा को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया के संग प्रबंधिका श्रीमती सरोज शाह , प्रशासक श्री मोहित शाह, सह प्रबन्धक श्री रोहित शाह , एवं निर्देशक श्रीमती ममता शाह एवं मोनिका शाह सहित बड़ी संख्या में अध्यापकगण, बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *