Home > लाइफस्टाइल > सिविल ट्रेड मे 83.34% अंक अर्जित कर  महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक मे अव्वल

सिविल ट्रेड मे 83.34% अंक अर्जित कर  महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक मे अव्वल

मर्यादपुर
मधुबन तहसील के अंतर्गत खरगीपुर गांव के अखिलेश यादव  पुत्र राजेंद्र यादव ने सिविल ट्रेड मे 83.34% अंक अर्जित कर  महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक मे अव्वल स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढाया है।बिदित हो कि 1956 मे गोरखनाथ मंदिर की स्थापना तत्कालीन पीठाधीश महंत दिग्विजय नाथ ने की थी तब से विद्यालय गोरखनाथ मंदिर द्वारा संचालित होता है । वैसे तो हजारो साल पुरानी है दीक्षा की परंपरा लेकिन पॉलिटेक्निक कालेज मे पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।अखिलेश बताते है कि बड़ा ही रोमांचक पल था जब हम संस्थान प्रशासन के निर्देशानुसार कुर्ता धोती पहने मंच पर पहुंचे जहा दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मेडल पहनाया। बेहद सुखद पल था,मेडल जैसे ही  मिला मै रोमांच से भर गया। सरकार का यह निर्णय बेहद उत्साहवर्धक है। निश्चित रूप से इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।बता दे अखिलेश यादव ने  सत्र 2013-2014 मे बी. पी. एस पब्लिक इण्टर कालेज मधुबन से इण्टरमीडियट परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ठाकुर राम नारायण सिंह व प्रधानाचार्य श्रीभगवान सिंह  ने अखिलेश के गोल्ड मेडलिस्ट होने पर कोटिशः बधाई दी।मधुबन के प्रबुद्ध वर्ग के भगत सिंह, योगेंद्र सिंह, लालमणि यादव, भूल्लन सिंह, राधेश्याम पाण्डेय आदि ने इसकी प्रशंसा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *