Home > लाइफस्टाइल > हरदोई मुख्य चिकित्सा अधिकारी और भाजपा विधायक के एक दूसरे पर बंधक बनाने का आरोप

हरदोई मुख्य चिकित्सा अधिकारी और भाजपा विधायक के एक दूसरे पर बंधक बनाने का आरोप

अधिकारी/कर्मचारी संगठनो की संयुक्त बैठक हेतु आवाह्न
हरदोई | भाजपा विधायकों की तना शाही आये दिन किसी न किसी रूप में सामने आती रहती है वो चाहे पुलिस के साथ हो या अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ | कारण कोई भी हो विधायकों की भ्रष्टाचार के खिलाफ यह एक मुहीम हो या व्यक्तिगत लाभ के लिए रचाया हुआ एक नाटक, दोनों ही दशा में सरकार की किरकिरी होती है | ऐसा ही एक प्रकरण एक ए0एन0एम0 के स्थानांतरण को लेकर विधायक आशीष सिंह आशू का आया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई की मानें तो उसके अनुसार हरदोई मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कक्ष में 159-मल्लांवा-बिलग्राम के विधायक आशीष सिंह आशू अपने साथियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0पी0एन0 चतुर्वेदी के चैम्बर में घुस आये और चैम्बर में मौजूद अधिकारियों से अशिष्टता की भाषा मे तेज आवाज के साथ बाहर निकलने को कहा और उनको बाहर निकालकर कक्ष की कुण्डी बन्द कर ली। इसके उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ दुव्र्यवहार पूर्ण बर्ताव तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कि मेरी सरकार में मेरे सिफारिसशी पत्रों पर कार्यवाही न करके दूसरे के सिफारिशी पत्रों पर कार्यवाही कर रहे हैं, मेरी सरकार है इसका परिणाम आपको भुगतना पडेगा। भाजपा विधायक दर्शिनी कनौजिया, ए0एन0एम0, उपकेन्द्र मलौथा, सामु0स्वा0केन्द्र, हरपालपुर जनपद हरदोई के स्थानान्तरण मल्लावाॅ अथवा माधौगंज में करने हेतु सिफारिश कर रहे थे। इसी प्रकरण से नाराजगी व्यक्त करते हुए हरदोई मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार व धमकी का इस्तेमाल किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा घटना के दौरान विधायकजी को बराबर अश्वस्त किया जाता रहा कि जैसे ही भविष्य में माधौगंज या मल्लावाॅ में अन्य कोई पद रिक्त होता है, वरीयता के आधार पर दर्शिनी कनौजिया का स्थानान्तरण कर दिया जायेगा। उसके उपरान्त भी विधायकजी शान्त नहीं हुए। भाजपा विधायक के साथ आये व्यक्तियों ने बाहर का चैनल बन्द कर दिया एवं राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। उपरोक्त घटना से चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण भी भयभीत हैं। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जनपदीय मुख्यिा के साथ विधायक के द्वारा किये गये आचरण की कर्मचारी संघ निन्दा कर रहा है तथा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद हरदोई के समस्त अधिकारी/कर्मचारी संगठनो की संयुक्त बैठक हेतु आवाह्न किया  है।
वही दूसरी ऒर भाजपा विधायक आशीष सिंह आशू के अनुसार वह अपने क्षेत्र की एक ए0एन0एम0 के तबादले के संदर्भ में सीएमओे से मिलने गए थे, जहां पर सीएमओ ने उनको तवज्जो नहीं दी। फिर कर्मचारियों ने उनके इशारे पर मेन गेट पर ताला डालकर उन्हें बंधक बना लिया और जब पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा मीडिआ वहां पंहुचे तो गेट खोला गया। यह कहाँ तक सच हो सकता की एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एक सत्ताधारी विधायक को अपने कार्यालय में बंधक बनाने का साहस कर सकता है | यदि यह सच कि विधायक को वास्तव में बंधक बनाया गया है तो भविष्य में सरकारी अधिकारीयों द्वारा इस तरह की घटनाओं की पुनार्वृति को बढ़ाव मिलेगा| यह पूर्णतया गंभीर जाँच का विषय है औरएक शर्मनाक घटना है ,इसकी गहन जाँच हेतु सरकार को त्वरित आदेश करने चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *