Home > लाइफस्टाइल > राजधानी में टिकट बंटने से पहले चुनाव बहिष्कार

राजधानी में टिकट बंटने से पहले चुनाव बहिष्कार

विकास न होने से लोगों में उबाल
लखनऊ। यूपी में निकाय चुनाव का डंका बजा हुआ है और लोग टिकट पाने के लिए पूरा दमखम लगाए हुए हैं। शनिवार दोपहर तक जहां बीजेपी टिकटों की घोषणा नहीं कर पाई है वहीं चुनाव का विरोध होने की खबर आ गई है। राजधानी के विकास नगर क्षेत्र के लाला लाजपत राय वार्ड न०59 के बटहा गांव के लोगो ने शनिवार को निकाय चुनाव का बाहिष्कार किया। पार्षदी और मेयर के चुनाव का विरोध करते हुए क्षेत्रवासियों ने बैनर पोस्टरों के साथ नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बटहा गांव के लोगो का कहना है की जो बटहा गांव मे विकास करेगा वहीं गांव पे राज करेगा। बटहा गांव मे किसी भी तरह का न तो विकास किया गया है और न किसी भी तरह की सफाई इसी करण अनेक प्रकार की बीमारी फैलती है। बटहा गांव की समस्याएं बतातें हुए क्षेत्रवासियों ने कहा कि यहां पानी की समस्या, रोड की समस्या, निर्माण की समस्याओं जैसी अनेकों कठिनाइयां है और सभासद या मेयर झांकने तक नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि अब निर्माण नहीं तो वोट नहीं। लगभग 25 सालों से नाली ,रोड का निर्माण नहीं किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *