Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर > जिले में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-

जिले में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-

सवांददाता


बलरामपुर। 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रागंण में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने किया ध्वजारोहण व जनपदवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं- 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा झण्डा अभिवादन के साथ राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र गार्डो द्वारा सलामी दी गयी। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में सिटी माण्टेसरी स्कूल की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। देशभक्तांे तथा अमर शहीदों के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुये उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों/पत्रकार बन्धुओं द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में बोलते हुए अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों, प्रयासों, शहादतों, सिद्धान्तों के लिए याद किया जाता है। हम सबको इन महापुरुषों के बताये मार्गो पर चलने का प्रयत्न करना चाहिए। आजादी इन महापुरुषों के बहुत ही सघर्षो व प्रयत्न के बाद मिली है। हमें इस आजादी का देश की सेवा के लिए समर्पित करना चाहिए। देश की एकता, अखण्डता, सौहार्द को बनाये रखने के लिए अपना शतप्रतिशत योगदान अवश्य करें। गरीब, निर्धनों की मदद करें, अपने पद की गरिमा कायम रखते हुये उसका सदउपयोग करें यही मेरी सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोष्ठी कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबन्धन त्योहार पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में अमर शहीदों को शतशत नमन है, हमें सदैव इन अमर शहीदों, महापुरुषों को याद रखते हुये उनके विचारों व आदर्शो पर चलने का प्रयत्न करना है, उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों को अपने जीवन में डालना है, स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु हम सभी को द्वैष भाव से दूर रहकर आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के धर्म, मजहब, पंथ, जाति, वर्ग, रूपरंग, भाषा का सम्मान करते हुये राष्ट्र की एकता, अखण्डता, सौहार्द को और अधिक मजबूत करना है। सभी देशवासी बिना किसी द्वैष के साकारात्मक विचार के साथ मिलकर एक साथ कार्य करेंगें तो देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी देश की सेवा कर एक मिशाल कायम करें, देशभक्तों के बलिदानों को जाया न जाने दें, अपने कर्तव्यों का पालन करें, समाज एवं देश की सेवा करें, साकारात्मक विचार बनाये रखे, टीम वर्क बनाकर कार्य को करें, हमेशा ऊर्जावान रहे और दूसरों को प्रेरणा दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया, व अन्य अधिकारी/कर्मचारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
गोष्ठी कार्यक्रम में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी नवीन श्रीवास्तव, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, तराई इन्वार्यमेंट के सचिव अजय मिश्रा, डाॅ0 कपिल मदान, नाजिर कलेक्ट्रेट व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एम0पी0पी इण्टर कालेज से सुबह 6ः30 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक/बीएसए के आयोजन में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम से दौड़ प्रतियोगिता एवं खेलकूद कराएं गये। सभी सरकारी भवनों/संस्थाओं, तीनों तहसीलों, समस्त शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान का गायन किया गया व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सूचना विभाग एवं प्रेस क्लब द्वारा वीर विनय चैराहा पर चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। अधिकारियों द्वारा अमर शहीदों व महापुरूषों के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रंदाजलि अर्पित किया गया। सूचना विभाग द्वारा निःशुल्क सरकार की योजनाओं की पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सभी विभागों द्वारा विकास कार्यो की झांकी निकाली गयी। सभी विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा वीरविनय चैराहे पर एकत्र होकर स्वच्छता अभियान के प्रतीक स्वरूप मानव श्रृंखला नगर के प्रमुख मार्गों पर जिलाविद्यालय निरीक्षक/बीएसए के संयोजक में बनाई गई। जिला चिकित्सालय महिला/पुरूष में मरीजो को फल वितरण सीएमओ0 डाॅ घनश्याम सिंह व सीएमएस0 द्वारा किया गया। एम0पी0पी0 इण्टर कालेज बलरामपुर में प्राचार्य डायट/डीआईओएस0 के संजोयक में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया व पुरस्कार वितरण किया गया। एम0एल0के0 ड्रिग्री कालेज बलरामपुर में जिला आबकारी अधिकारी/एआरटीओ0 के संयोजन में कवि सम्मेलन/मुशायरा कराया गया। इसके संचालन श्री प्रकाश चन्द गिरि (प्रवक्ता एम0एल0के0 कालेज बलरामपुर) द्वारा किया गया।

            -------------------------------------------------------------

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *