Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दूसरी कार्रवाई,एल ओ सी पर पाक सेना की चौकियों को उड़ाया, पाकिस्तान ने नकारा

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दूसरी कार्रवाई,एल ओ सी पर पाक सेना की चौकियों को उड़ाया, पाकिस्तान ने नकारा

नयी दिल्ली | भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है | भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर में नौ मई को यह ऑपरेशन चलाया है| सेना ने लगातार हो रही घुसपैठ के खिलाफ यह कार्रवाई की है | जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकियों हमले को लेकर मंगलवार को भारतीय सेना ने प्रेस कांफ्रेंस की | सेना ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी पदों को नष्ट कर दिखाया, जो 9 मई को आयोजित किया गया था | सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला मेजर जनरल नरुला ने कहा है कि ऑपरेशन के लिए रॉकेट लांचर्स (आरएल), एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम), ऑटोमेटेड ग्रेनेड लॉन्चर (एजीएल) और रीएलालेस गन का इस्तेमाल किया गया था| साथ ही कहा कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों की मदद करती है, और सीमा पार भेजती है |
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना हमेशा शांति चाहती है | मेजर नरूला ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ही हमारे देश में आतंकियों को भेजती है | वह लगातार भारतीय गांवों और ग्रामीणों को निशाना बनाती है | जब पाकिस्तान की सेना हम पर हमला करती है, तभी हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं | उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का नियंत्रण रेखा पर दबदबा कायम है, हम जम्मू और कश्मीर में शांति और सिर्फ शांति चाहते हैं|

पाकिस्तान ने भारत के ‘दावों’ को नकारा
पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में इस्लामाबाद के पोस्ट पर हमला करने से मंगलवार को इनकार कर दिया | पाकिस्तान सशस्त्र बलों के आधिकारिक प्रवक्ता, मेजर जनरल आसिफ गफ़ूर ने ट्वीट कर बताया कि नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तानी पोस्ट को नष्ट करने और पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी में नागरिकों पर फायरिंग के भारतीय दावे झूठे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *