Home > पूर्वी उ०प्र० > यातायात जागरूकता माह नवंबर 2018 का शुभारंभ

यातायात जागरूकता माह नवंबर 2018 का शुभारंभ

इकबाल खान
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा शहर स्थित यातायात कार्यालय का जीर्णोद्धार कराने के उपरांत उसका लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार द्वारा यातायात जागरूकता माह नवंबर 2018 का up 100 की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार को शुभारंभ किया गया तथा जनता में यातायात जागरूकता हेतु निःशुल्क हेलमेट वितरित किया गया। हनुमानगढ़ी बलरामपुर मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित यातायात को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को सुरक्षित सफर करने के कायदे समझाते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी सड़क हादसे की एक बड़ी वजह है।
आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हम सब कुछ जानते हैं बावजूद इनके नियमों का पालन नहीं करते, बाद में वहीं लापरवाही जानलेवा साबित होती है हमारी छोटी सी गलती परिवार वालों को जिंदगी भर का दर्द दे जाती है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री ओ पी सिंह द्वारा जनपद के प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई और कहां “सुरक्षा को मत समझो लगाम सुरक्षा है जीवन का पैगाम।इस दौरान फरीदउद्दीन एआरटीओ (प्रशासन),भगवान प्रसाद एआरटीओ ( प्रवर्तन), क्षेत्राधिकारी सदर प्रेम कुमार थापा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर उपेंद्र कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक देवी दयाल, प्रभारी यूपी 100 नरेंद्र कुमार, प्रभारी यातायात विरेंद्र यादव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *