Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक पडरी कृपाल के कार्यकताओं द्वारा गांवों के विकास कार्यों को लेकर,खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक पडरी कृपाल के कार्यकताओं द्वारा गांवों के विकास कार्यों को लेकर,खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। पंडरी कृपाल ब्लॉक के कई क्षेत्रों में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकताओं ने कई ग्रामों में विकास कार्य को कराने के लिए खंड विकास अधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा है।
1. ग्राम पकड़ी कैशवार में तालाब गाटा संख्या 44 पर डामर रोड से शेष राम के घर तक मिट्टी पटाई कर इंटरलॉकिंक का कार्य कराया जाए।
2. ग्राम सभा रमवापुर श्याम में राम सिंह के घर से तिनोहना तालाब तक नाली क्षतिग्रस्त है, जिसकी मरम्मत कराई जाए।
3. ग्राम सभा टिकरीया में पुरानी सहजीद से लेकर बेलही तालाब के नालियों का मरम्मत कराई जाए।
4. ग्राम सभा रेहरा में रघुनाथ के घर से तालाब तक व छागुर कोरी व दया राम के घर तालाब तक व गांव के बीच से तालाब तक नई नाली का कार्य निर्माण कराया जाए।
व ग्राम रेहरा व करमा पाठक के सरहद पर मिट्टी पटाई का कार्य कराया जाए।
व इसी मार्ग से कपसा के सरहद से चमदई तक मिट्टी पटाई का कार्य कराया जाए।
5. सड़क पर घूम रहें छुट्टा जानवरों को पकड़वा कर गौआसरय में सिफ्ट कराया जाए।
6. ग्राम सभा सिसउर अंदुपुर में समस्त हैंड पंपों के पानी का जांच कराकर रिबोर कराया जाए।
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आगे कहा की अगर समस्त समस्याओं का समाधान समय पर नहीं कराया गया तो, मजबूर होकर हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *