Home > पूर्वी उ०प्र० > वार्षिकोत्सव में बच्चों ने लोगों का मनमोहा

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने लोगों का मनमोहा

मधुबन(मऊ)-तहसील क्षेत्र के पांती रोड स्थित बी पी एस पब्लिक स्कूल का दशम् वार्षिकोत्सव सामारोह शनिवार को मनीष सिंह समाजवादी युवजन सभा के महासचिव मनीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार सिंह अनजान व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामजन्म सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि अतुल कुमार सिंह अनजान ने कहा कि आज के दौर में जब शिक्षा प्रणाली एवं ब्यवस्था बाजारीकरण के क्रूर दौर से गुजर रही है। ऐसे समय शिक्षा पर केन्द्र एवं राज्य सरकारों को जी.डी.पी का 10% ब्यय किया जाना चाहिए। बड़े पैमाने पर मेडिकल शिक्षा दिए जाने पर जोर देना होगा क्योंकि भारत में नाना प्रकार का रोग तेजी से बड़ रहा है। संविधान बचाना और खेती किसान बचाना भी हमारा लक्ष्य होना चाहिए। वही रामजन्म सिंह ने विद्यालय की गुणवत्ता परक शिक्षा को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थीयो को बीस हजार रूपये देते हुए इसे अनवरत जारी रखने की बात कहीं। कार्यक्रम को चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया,समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव रमेश दुबे, मुसाफिर प्रसाद यादव ने विद्यालय की गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर प्रकाश डाला। हम जिसका ख्वाब सजाए हैं वो सुर्ख़ सबेरा आयेगा गीत के माध्यम से शायर सलमान घोसवी व डा. बसर ने पूरे वातावरण को तालियों से गुजने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय के बच्चों ने अपने संगीतमयी कार्यक्रम पेश कर मुख्य अतिथियों समेत सभी लोगों का मनमोह लिया और खुब तालियां बटोरे। इस मौके पर अजय गुप्ता, मनोज सिंह, गुफरान अहमद, शेख हिसामुद्दीन,डा नासिर अहमद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *