Home > पूर्वी उ०प्र० > स्वच्छता अभियान को चिढ़ा रहा वार्ड नं 14 मधुबन

स्वच्छता अभियान को चिढ़ा रहा वार्ड नं 14 मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)| स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं.14 के कस्बा स्थित सुग्गीचौरी को जाने वाले सड़क पर अरसे से नाली का गंदा पानी बहने से राहगीरों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामान करना पड़ रहा है। प्रतिदिन इस कीचड़नुमा मार्ग से होकर सैकड़ो राहगीरों के साथ छात्रों को स्कूल आते-जाते समय काफी जलालत का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे कभी-कभी तो इसमें गिर पड़ते हैं। इसके बावजूद इसको नगर पंचायत जल निकासी की व्यवस्था व बदहाल नाली को ठीक कराने की जहमत नहीं उठा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। सैकड़ों की की आबादी वाले इस वार्ड में ना तो नाली की व्यवस्था है और ना ही जल निकासी की। सड़क पर ही नाबदान का पानी बहने से हमेशा स्थिति नारकीय रहती है। कस्बा से होकर देवारा क्षेत्र में जाने के लिए यह मार्ग रख-रखाव के अभाव में उपेक्षित पड़ा है। इस मार्ग से क्षेत्र के दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं। सड़क पर हमेशा जल-जमाव की स्थिति से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। कचरा गीला होने के कारण सड़क के किनारे से बहता हुआ नाबदान का पानी पूरी सड़क पर फैल जाता है। कीचड़ से बचने के चक्कर में छात्रों का यूनिफार्म कीचड़ के छींटे से सन जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *