Home > स्थानीय समाचार > 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ाताल पर प्रदेश भर के संग्रह अमीन

11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ाताल पर प्रदेश भर के संग्रह अमीन

शासन द्वारा अभी तक मांगों पर नहीं लिया गया कोई निर्णय 
लखनऊ । राजस्व संग्रह अमीन द्वारा अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर चलायी जा रही है अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन प्रदेश भर के सभी तहसीलोें में संग्रह अमीनों द्वारा वूसली कार्य पूरी तहर ठप कर तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रर्दशन किया, हड़ताल के दूसरे दिन तक लगभग 325 करोड़ की वसूली प्रभावित हुई। शासन द्वारा वित्तीय वर्ष अन्तिम माह में वसूली के लक्ष्य को पूरा करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाता है, और पूरे वर्ष की वूसली में जो भी कमी रहती है, वह इसी माह मे पूरी की जाती है, परन्तु संग्रह अमीनों के हड़ताल पर चले जाने से वसूली का कार्य पूरी तहर से ठप हो गया है। यदि हड़ताल लम्बी खिचती है तो शासन का वसूली का वार्षिक लक्ष्य पूरा होना असम्भव हो जायेगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह द्वारा बताया गया की सरकार के डूबे हुये सरकारी धनराशि को संग्रह अमीनों द्वारा अपने बल पर वसूली कर सरकार के खाजने का भरा जाता है, जबकि तहसील स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भी वसूली कार्य में सहयोग नहीं दिया जाता है, फिर भी हर हाल में सरकारी धनराशि को वसूल कर लक्ष्य की पूर्ति की जाती है, लेकिन शासन व राजस्व परिषद द्वारा संग्रह अमीनों की जायज मांगों पर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिये जाने से आन्दोलन की स्थिति पैदा हुई, संघ के प्रदेश महामंत्री इन्द्रपाल तिवारी द्वारा बताया गया की गत वर्ष अपनी मांगांे को लेकर चलाया गये आन्दोलन में शासन व राजस्व परिषद तथा संघ के पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता में बनी सहमति के बाद जारी कार्यवृत्ति में अधिकतर मांगों पर सहमति के वाबजूद संघ की किसी मांग का निस्तारण नहीं किया गया जिसके बाद अनेकों अनुस्मारक व कई बार वार्ता तथा लगभग छः माह से चरणबद्ध आन्दोलन चलाये जाने के वाबजूद शासन द्वारा जायज मांगों के निस्तारण न किये जाने से हड़ताल स्थिति उत्पन्न हुई है, प्रदेश अध्यक्ष बताया गया कि प्रदेश भर में चल रहे आन्दोलन की समीक्षा की जा रही है कल से प्रत्येक जनपद में प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा दौरा कर हड़ताल को और जोरदार ढ़ग से चलाया जायेगा, और जब तक शासन द्वारा मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता हैं तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *