Home > पूर्वी उ०प्र० > तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ शपथग्रहण मधुबन

तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ शपथग्रहण मधुबन

मधुबन(मऊ) । स्थानीय तहसील मुख्यालय के सभागार में उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन काउंसिल के सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी की उपस्थिति में तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित संतोष तिवारी व अन्य निर्वाचित/निर्विरोध पदाधिकाररियो को गुरूवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन काउंसिल के सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता संघ देश का प्रबुद्ध व सशक्त संगठन है, जो पीड़ितों की मदद व सहयोग के लिए हमेशा आगे रहता है। उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह ने कहा कि संगठन की एकता बनाए रखने पर बल देते हुए संगठन के मूल्यों व आदर्शों को रेखांकित किया। संगठन के निर्वाचित व निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी रहे महेन्द्रनाथ गुप्त व सूर्यभान भारद्वाज ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि संगठन की मजबूती व अधिवक्ता भाईयों के मान-सम्मान के लिए हमेशा आगे रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष के अलावा मंत्री पद पर निर्वाचित सुरेश कुमार व निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों में शामिल वरिष्ट उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, कनिष्क उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद, संयुक्त मंत्री प्रशासन प्रदीप मिश्र, संयुक्त मंत्री लाइब्रेरी संजय यादव, कोषाध्यक्ष रघुबीर मौर्य, आडिटर सत्येन्द्रनाथ पांडेय को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *