Home > पूर्वी उ०प्र० > महावीरी झंडे की निकली शोभा यात्रा मधुबन

महावीरी झंडे की निकली शोभा यात्रा मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-स्थानीय तहसील क्षेत्र के दुबारी चौकी अन्तर्गत ग्रामीण अंचलों से विजयादशमी के दिन गुरूवार को हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के महावीरी झंडे की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ जयकारा लगाते हुए विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए दुबारी मां काली मंदिर में पूजन-अर्चन के उपरांत ब्रह्मबीरा बाबा के स्थान पर पहुंची। शोभायात्रा में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस चौकस दिखी। महावीरी झंडे की यह परम्परा सन् 1942 में स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे करने वाले दुबारी निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मु. शफी ने शुरू कराया था। आज भी यह परम्परा कायम है। महावीरी झंडा जुलूस दुबारी, विग्रहपुर गांव से शुरू हुआ। वहीं कस्बे में हुई घुड़दोड़ का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिलीप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह, भूपनारायण सिंह, सत्येन्द्रनारायण सिंह, हरीश सिंह, बहादुर शुक्ल, अभिषेक सिंह, देवीदयाल ठाकुर, दीनदयाल, रामचन्द्र गोंड़, जनार्दन सिंह, मेवालाल मौर्य, ओमप्रकाश उपाध्याय, राजेश गुप्ता,मनीष सिंह, श्रवन, राजभर, हितेन्द्र सिंह, हरिन्द्र, धनंजय, लालचन्द मौर्य, महेश उपाध्याय, निर्भय, मुकेश सिंह, सोनू ठाकुर, डब्लू सिंह, जालंधर गोंड़, रामबदन मौर्य आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *